Himachal Pradesh News: बिलासपुर में सड़क सुविधाओं से जुड़ी समस्या का जल्द होगा समाधान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1755175

Himachal Pradesh News: बिलासपुर में सड़क सुविधाओं से जुड़ी समस्या का जल्द होगा समाधान

Himachal Pradesh News: कीरतपुर-मनाली फोरलेन निर्माण के दौरान बिलासपुर जिला में प्रभावित सड़कों, बावड़ियों और लैंडस्लाइड के चलते खतरे में आए लोगों के घरों का निरीक्षण करने पहुंचे बिलासपुर जिला के चारों विधायक, एनएचएआई अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रभावित एरियों का निरीक्षण कर जल्द समस्या का समाधान की अधिकारियों से अपील की है. 

 

Himachal Pradesh News: बिलासपुर में सड़क सुविधाओं से जुड़ी समस्या का जल्द होगा समाधान

विजय भारद्वाज/बिलासपुर: किरतपुर-मनाली फोरलेन निर्माण के दौरान बिलासपुर जिला में प्रभावित सड़कों, बावड़ियों व लैंडस्लाइड के चलते खतरे में आए लोगों के घरों का निरीक्षण करने के लिए जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के विधायक, एनएचएआई अधिकारी व जिला प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रभावित लोगों से बातचीत की. 

गौरतलब है कि जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति के सदस्यों ने स्थानीय लोगों की विभिन्न समस्याओं जिनमें फोरलेन से जुड़ते संपर्क मार्गों की समस्याएं, पारंपरिक रास्तों के निर्माण, फोरलेन की निकासी नालियों में आ रही समस्याओं, रेनसैल्टर निर्माण, पारंपरिक पानी की बावडियों के बचाव सहित डंपिंग व विभिन्न स्थानों पर फुटब्रिज की समस्याओं का तत्काल समाधान करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों और फोरलेन निर्माण में जुड़ी गाबर कंपनी व एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. 

ये भी पढ़ें- Cloudburst: बादल फटने के बाद हिमाचल प्रदेश की ये सड़के हुईं बंद     

इस दौरान जिला समिति के अध्यक्ष व घुमारवीं से कांग्रेस विधायक राजेश धर्माणी ने कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोगों द्वारा सभी चुने हुए प्रतिनिधियों से फोरलेन सड़क के निर्माण में आ रहीं समस्याओं के निवारण के लिए मौके पर आकर समस्याओं को सुनने की गुहार लगाई जा रही थी, जिसके चलते जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति के सभी सदस्यों ने आज जिला बिलासपुर के अंतर्गत बलोह से लेकर लगभग कैचींमोड तक स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना.

उन्होंने बताया कि बरमाणा से डेहर सड़क किनारे ट्रक चालकों को सुविधा देने के लिए ट्रकों के लिए पार्किंग बनाने और आराम कक्ष, शौचालय व नहाने की उचित सुविधा प्रदान की जाएगी. समिति ने भगेड़ के नजदीक गांव सन्नौर में बस स्टैंड बनाने के लिए भूमि चयन करने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: सरकार की इस योजना का लाभ उठाते हुए ऊना के विपन कुमार रहे लाखों रुपये

 

विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं के पनोह में गांव सनौर पानी की बावड़ी की मरम्मत व लिंक रोड गांव सनौर को पक्का करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने ओवरहेड ब्रिज की भी डिमांड की. लोगों ने गांव बाग ठेडू लिंक रोड को लेवल करने, गांव पलथी में पानी की निकासी नालियों की समस्या को दूर करने, स्कूल के पास ओवर हेड फूट ब्रिज बनाने की मांग की. इसके अलावा गांव दडयाना की सड़क की मरम्मत करने और ओहर में निकासी नालियों निकालने के निर्देश दिए. 

WATCH LIVE TV

Trending news