Himachal Pradesh: अवैध भवन निर्माण कराने वालों को नहीं मिलेगी बिजली और पानी की सुविधा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1784589

Himachal Pradesh: अवैध भवन निर्माण कराने वालों को नहीं मिलेगी बिजली और पानी की सुविधा

Himachal pradesh News: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार अवैध भवन निर्माण के लिए खिलाफ सख्त हो गई है. प्रदेश में धड़ल्ले से हो रहे अवैध भवन निर्माण कराने वालों पर अब सुक्खू सरकार सख्ती के पेश आएगी. 

Himachal Pradesh: अवैध भवन निर्माण कराने वालों को नहीं मिलेगी बिजली और पानी की सुविधा

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों अवैध भवन निर्माण तेजी से कराया जा रहा है. इसी को देखते हुए अब प्रदेश की सुक्खू सरकार इनके खिलाफ सख्त रवैया अपनाने जा रही है. राज्य में अब कोई भी अवैध भवन निर्माण कराते पकड़ा गया या जिसकी शिकायत मिली उसकी बिजली-पानी समेत तमाम मूलभूत सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी. 

सिविल इंजीनियर से लेनी होगी रिपोर्ट 
बता दें, हिमाचल प्रदेश में भवन निर्माण कराने से पहले नक्शा पास कराना अनिवार्य होगा. अगर आपको भवन निर्माण संबंधित इंजीनियर यानी सिविल इंजीनियर से रिपोर्ट मिल जाती है तो आप उस डिजाइन के हिसाब से भवन निर्माण करा सकते हैं. शहरी निकाय और नगर नियोजन इसकी निगरानी करेगा. अगर कोई भी ठेकेदार बिना लाइसेंस और नक्शा पास कराए बिना भवन निर्माण कराता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.   

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Weather: जिला मंडी में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा में कई भवन ढ़ह गए. मूसलाधार बारिश के चलते प्रदेशभर में 500 से ज्यादा मकान ढह गए हैं. ज्यादातर मकान शिमला, कुल्लू, मनाली, बिलासपुर और मंडी में ढ़हे हैं. इस बीच कई मकानों में दरारें भी आ गई हैं, जिनके गिरने की संभावना बनी हुई है. 

WATCH LIVE TV

Trending news