Himachal Tourism: हिमाचल प्रदेश में पर्यटन सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस साल पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. इसी को देखते हुए अब प्रदेश में गोवा जैसी एक्टिविटी शुरू की जाएंगी.
Trending Photos
समीक्षा कुमारी/शिमला: हिमाचल प्रदेश सैलानियों की पहली पसंद बन रहा है. हिमाचल की वादियों की खूबसूरती निहारने के लिए इन दिनों यहां रिकॉर्ड तोड़ सैलानी पहुंच रहे हैं. पिछले 4 महीने में यहां 55 लाख सैलानी आ चुके हैं. कई साल बाद इस साल यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. बता दें, पिछले साल राज्य में 1 करोड़ 51 लाख सैलानी आए थे जबकि कोरोना काल में 57 लाख सैलानी ही यहां की खूबसूरत वादियों का रुख करने पहुंते थे.
हिमाचल में शुरू होने जा रही ये एक्टिविटी
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश एक ऐसा राज्य है, जिसकी आर्थिक स्थिति टूरिज्म पर निर्भर करती है. पर्यटन प्रदेश की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. वहीं, टूरिज्म डायरेक्टर अमित कश्यप ने कहा कि हिमाचल पहुंच रहे पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश में गोवा की तर्ज पर वाटर एक्टिविटी, होटेयर बेलोनिंग जैसी गतिविधियां शुरू की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- Manali: मनाली लेह हाइवे आज से यातायात के लिए बहाल, सफर को लेकर एडवाजरी जारी
गोवा से बुलाई जाएंगी टीम
उन्होंने कहा कि प्रदेश में वाटर एक्टिविटी स्पोर्ट्स को बढ़ाए जाने का प्रयास किया जा रहा है. यहां हाउस बोट्स, शिकारा राइड्स जैसी एक्टिविटी शुरू की जाएंगी. इसके लिए गोवा सरकार से अनुरोध करके गोवा से टीम हिमाचल बुलाई जाएंगी, जिसके बाद हिमाचल में गोवा की तर्ज पर यहां वाटर एक्टिविटी शुरू की जाएंगी. इसके साथ ही प्रदेश में अंतराष्ट्रीय स्तर का गोल्फ कोर्स भी शुरू किया जाएगा, जिसकी कैपेसिटी 4,000 होगी.
हिमाचल की संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे पर्यटक
टूरिस्ट सीजन को देखते हुए करीब माह के लिए हिमाचल की संस्कृति को भाषा संस्कृति विभाग व पर्यटन विभाग सौंप दिया गया है ताकि यहां आने वाले सैलानी प्रदेश की संस्कृति, खानपान और यहां के पहनावे से रूबरू हो सकें.
ये भी पढ़ें- Vicky Kaushal Birthday: चॉल से बॉलीवुड पहुंचने तक, कैसा रहा विक्की कौशल का सफर
ग्रामीण इलाकों में देखने को मिलेंगी ये एक्टिविटी
हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल शिमला, कांगड़ा, कुल्लू और मनाली को तो पर्यटक खूब देख चुके हैं, लेकिन अब पर्यटन विभाग सैलानियों को यहां के ग्रामीण इलाकों की तरफ डायवर्ट करने का प्रयास कर रहा है ताकि उन्हें ग्रामीण इलाकों में होम स्टे, वाटर एक्टिविटी, एडवेंचर, हिमाचल की संस्कृति की झलक देखने को मिल सके. इन्हें एशियन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा.
WATCH LIVE TV