Himachal Pradesh News: राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सचिन मिरुपा ने मंडी में एक प्रेस कर कहा, कि प्रदेश में ग्रामीण स्तर पर आमजन के हित में कार्य किए जाएंगे. इसके साथ ही कहा, कि...
Trending Photos
नितेश सैनी/मंडी: राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सचिन मिरुपा ने जिला मंडी के सुंदरनगर में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, हिमाचल प्रदेश की ग्राम पंचायतों को मजबूत और सशक्त करने के लिए एक मुहिम शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि सही ढंग से क्रियान्वयन करने के लिए प्रदेश भर में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर अधिनियम 73 और 74 को सही रूप में लागू करना सुनिश्चित करेगा, ताकि ग्रामीण स्तर के प्रदेश में आमजन के हित के कार्य किए जा सकें.
संगठन में नए लोगों को दिया जाएगा उचित स्थान सचिन मिरुपा
इसके साथ ही सचिन मिरुपा ने कहा कि संगठनात्मक विभिन्न निर्णय पर चर्चा करते हुए संगठन को मजबूत करने को लेकर नए सिरे से कार्य किया जा रहा है. इस दिशा में आवश्यक निर्णय लिए गए हैं. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के हर जिले में संगठनात्मक फेरबदल कर नए लोगों को संगठन में उचित स्थान देने की बात भी कही. इसके साथ ही कहा कि जल्द ही कुल्लू जिला अधिकारियों के साथ विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें जिले के समस्त पंचायत प्रधान शामिल किए जाएंगे.
Salman Khan के सेट पर एक संदिग्ध ने मचाया हंगामा, कहा 'लॉरेंस को बुलाऊं क्या
इस अवसर पर प्रदेश सह संयोजक ठाकुर हीरापाल सिंह ने कहा कि संगठन में नए और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को लेकर चर्चा की जा रही है. जल्द ही जिला स्तर पर पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे. हीरापाल ठाकुर, प्रदेश सह संयोजक, जगदीश नायक प्रदेश महासचिव, जसवंत ठाकुर सुंदरनगर ब्लॉक संयोजक, तारा तुंगला ब्लॉक संयोजक बल्ह, रूपलाल डोगरा पूर्व प्रधान छात्र, जगदीश संख्यान, बीसीसी अध्यक्ष हेमंत शर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता गोल्डी, संतराम ठाकुर सहित पदाधिकारी भी शामिल हुए.
WATCH LIVE TV