Himachal News: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- अवैध खनन रोकने के लिए बनाएं जाएंगे शॉर्ट और लॉन्ग टर्म प्लान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2365301

Himachal News: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- अवैध खनन रोकने के लिए बनाएं जाएंगे शॉर्ट और लॉन्ग टर्म प्लान

Una News Today: हिमाचल प्रदेश में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन का दावा. अवैध खनन रोकने के लिए शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दो प्रकार के प्लान बनाए जाएंगे. अवैध खनन में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. 

Himachal News: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- अवैध खनन रोकने के लिए बनाएं जाएंगे शॉर्ट और लॉन्ग टर्म प्लान

Una News: हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अवैध खनन को रोकने के लिए ऊना में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उद्योग मंत्री ने अधिकारियों को अवैध खनन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए. 

 Himachal Video: रामपुर में सीएम सुक्खू ने कहा- अब तक 51 के करीब लोग लापता, 4 शव हुए बरामद

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए दो प्रकार के प्लान बनाए जाने की बात कही. इसमें एक शॉर्ट टर्म और एक लॉन्ग टर्म प्लान होगा, जिसके तहत शॉर्ट टर्म में तुरंत एक्शन होगा जबकि लॉन्ग टर्म में अवैध खनन पर प्रभावी रोक के लिए स्थाई एक्शन होगा. 

उन्होंने खनन विभाग में कर्मियों की कमी की बात भी स्वीकार की और कहा कि भविष्य में इस कमी को पूरा किया जाएगा. उद्योग मंत्री ने खनन विभाग के साथ-साथ पुलिस और कुछ अन्य विभागों को भी अवैध खनन रोकने के लिए प्रयास किए जाने की जरूरत पर बल दिया. इससे पूर्व ऊना पहुंचने पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन का पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.  इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ अहम विषयों पर मंथन चिंतन भी किया.

रिपोर्ट- राकेश मालही, ऊना

Trending news