CM सुक्खू का मेरे गृहक्षेत्र में स्वागत, लेकिन मेहरबानी करके यहां झूठ न बोलें- जयराम ठाकुर
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2540951

CM सुक्खू का मेरे गृहक्षेत्र में स्वागत, लेकिन मेहरबानी करके यहां झूठ न बोलें- जयराम ठाकुर

Jairam Thakur: मंडी में सीएम के दौरे से पहले पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि सीएम का मेरे गृहक्षेत्र में स्वागत है, लेकिन मेहरबानी करके यहां झूठ न बोलें. 

CM सुक्खू का मेरे गृहक्षेत्र में स्वागत, लेकिन मेहरबानी करके यहां झूठ न बोलें- जयराम ठाकुर

Mandi News: पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तंज कसते हुए कहा है कि उनका सराज की धरती पर स्वागत है, लेकिन उनसे निवेदन है कि वे यहां आकर झूठ न बोलें. 

मंडी में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि आजकल सीएम जहां भी जा रहे हैं वहां भाजपा द्वारा शुरू किए गए कार्यों का फीता काट रहे हैं. बावजूद इसके लोगों के बीच जाकर यह झूठ बोल रहे हैं कि उस कार्य को उनकी सरकार ने करवाया. जबकि हकीकत यह है कि उन सभी कार्यों को बतौर मुख्यमंत्री भाजपा सरकार ने बजट के साथ शुरू करवाया था. 

माता बग्लामुखी के लिए 50 करोड़ की लागत से बने रोप-वे का निर्माण भी भाजपा सरकार के समय में ही शुरू हुआ था. यह देश का नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित पहला रोप-वे प्रोजेक्ट है. सीएम सराज में आकर कम से कम इसके बारे में झूठ न बोलें. वे सीएम हैं और उसके नाते उद्घाटन करना उनका अधिकार है, लेकिन यह उद्घाटन झूठ के बगैर होना चाहिए. 

जयराम ठाकुर ने कहा कि आज भी सीएम ने ढली बस स्टैंड के उद्घाटन के बाद यह झूठ बोला है कि उस बस स्टैंड के लिए भाजपा सरकार ने बजट का कोई प्रावधान नहीं किया था जबकि हकीकत यह है कि यह बस स्टैंड स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बना है. 2022 में भाजपा सरकार ने 4 करोड़ के बजट प्रावधान के साथ इसका निर्माण कार्य शुरू किया था, जबकि बाकी बजट नियमों के तहत किश्तों में जारी हुआ है.

जयराम ने आगे कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग को नकारना सीएम की इसी खूबी को दर्शाता है कि वे दिन के उजाले में बड़ी चतुराई से झूठ बोल देते हैं.  उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने दो-दो बार उद्घाटन और दो-दो बार शिलान्यास करने का नया रिवाज छेड़ रखा है, जिन परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास पूर्व सरकारों द्वारा किया जा चुका है, उनके उद्घाटन और शिलान्यास फिर से किए जा रहे हैं. सीएम के नाते उन्हें नए कार्यों को शुरू करना चाहिए. जबकि वे किए हुए कार्यों का फिर से रिबन काटने में लगे हुए हैं. 

रिपोर्ट- नितिश सैनी, मंडी

 

Trending news