हरियाणा के छोरे की शानदार साइकिल यात्रा, 2 महीने के बाद पहुंचेंगे अपने घर
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1268936

हरियाणा के छोरे की शानदार साइकिल यात्रा, 2 महीने के बाद पहुंचेंगे अपने घर

पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश देते हुए हरियाणा के कैथल जिला के रहने वाले जितेंद्र साइकिल यात्रा कर ऊना पहुंचे. 

photo

ऊना: पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश देते हुए हरियाणा के कैथल जिला के रहने वाले जितेंद्र साइकिल यात्रा कर ऊना पहुंचे. 

55 दिनों का रहा शानदार सफर...
जितेंद्र ने 30 मई को कैथल से ही अपनी साइकिल यात्रा शुरू की थी. जितेंद्र का ऊना तक ये सफर 55 दिनों का रहा.  पंजाब, श्रीनगर, कारगिल (जम्मू-कश्मीर), लेह-लद्दाख, मनाली से होते हुए जितेंद्र ने हिमाचल के शक्तिपीठों के दर्शन किए.

साइकिल यात्रा है बेहद फायदेमंद...
जितेंद्र का कहना है कि साइकिल यात्रा से वे लोगों में पर्यावरण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना चाहते हैं. साइकिल यात्रा से ना कोई प्रदुषण फैलता है और इसकी यात्रा करने से शरीर भी तंदुरूस्त रहता है. 

2 महीने के बाद पहुंचेंगे अपने घर...
जितेंद्र का कहना हैं कि वह करीब 2 महीने के बाद कैथल पहुंचेंगे और परिजनों से  मिलेंगे. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा साइकिल चलाने और पर्यावरण को साफ सुथरा रखने की अपील की.  

Trending news