Trending Photos
मनुज शर्मा/सोलन: विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर आज 20 सितंबर से दो स्पेशल ट्रेनें कालका से सोलन तक चलनी शुरू हो चुकी हैं. इससे पहले कालका से कोटी तक ट्रेन चल रही थी, लेकिन अब 70 दिन बाद ये ट्रेनें यात्रियों को लेकर हिमाचल की ओर आएंगी. आज सुबह जो ट्रेन सोलन पहुंची उसमें सिर्फ 10-15 यात्री ही पहुंचे थे, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही शिमला तक ट्रैक बहाल हो जाएगा. इसके बाद हिमाचल की वादियों का सुहाना सफर ट्रेन के माध्यम से फिर शुरू होगा.
कालका से कुमारहट्टी तक मालगाड़ी के जरिए किया गया ट्रायल
बता दें, इससे पहले सोमवार और मंगलवार को रेलवे विभाग ने ट्रैक पर मालगाड़ी को चलाया था. मालगाड़ी के सफल ट्रायल के बाद बोर्ड ने ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है. कालका से कुमारहट्टी तक मालगाड़ी के जरिए ट्रायल किया गया है.
ये है ट्रेन के चलने का समय
जानकारी के मुताबिक, 04506 ट्रेन सुबह 04:30 पर सोलन के लिए चलेगी जो करीब 7:15 बजे सोलन पहुंचेगी. यह ट्रेन सोलन से सुबह 9:10 बजे चलकर 11:55 बजे कालका पहुंचेगी, जबकि दूसरी ट्रेन 04516 दोपहर करीब 12 बजकर10 मिनट पर कालका से चलेगी और दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर सोलन पहुंचेगी. इसके बाद ये ट्रेन शाम 5 बजे सोलन से चलकर शाम को 7 बजकर 45 मिनट पर कालका पहुंचेगी.
WATCH LIVE TV