हिमाचल आने से पहले जानें मौसम का हाल, यहां होगी झमाझम बारिश..येलो अलर्ट जारी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1248046

हिमाचल आने से पहले जानें मौसम का हाल, यहां होगी झमाझम बारिश..येलो अलर्ट जारी

पहाड़ी राज्य हिमाचल की (Himachal Weather Update) बात की जाए तो प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी (rain in himachal) रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 10 जुलाई तक मौसम खराब रहने के (Monsoon in Himachal) आसार हैं. इकसे लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया 

 

photo

शिमला: प्रदेश में मानसून शुरू होते ही एक तरफ गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं झमाझम बारिश ने प्रदेश में तबाही मचानी शुरू कर दी है. हालांकि फिलहाल मॉनसून के शुरुआती दिन है. बावजूद इसके प्रदेश के कई इलाकों का हाल बेहाल हो गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से हिमाचल प्रदेश में 4  दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 4 दिन तक प्रदेश में मैसम के खराब बने रहने की संभावना जताई गई है. बारिश और आंधी तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

सोलन मंडी, शिमला, कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर ऊना में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि चंबा, लाहौल स्पीति किन्नौर में संभावना से कम बारिश दर्ज की गई है.

Trending news