Himachal News: कुल्लू में 18 कमरों का ढाई मंजिला मकान जलकर हुआ राख! करोड़ों का नुकसान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2512860

Himachal News: कुल्लू में 18 कमरों का ढाई मंजिला मकान जलकर हुआ राख! करोड़ों का नुकसान

Kullu Fire: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के परवाड़ी गांव में 18 कमरों का ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया. बंजार की शिल्ही पंचायत में आगजनी से दो करोड़ का नुकसान हुआ. 

Himachal News: कुल्लू में 18 कमरों का ढाई मंजिला मकान जलकर हुआ राख! करोड़ों का नुकसान

Kullu Fire News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार की दुर्गम शिल्ही पंचायत के परवाड़ी गांव में आठ कमरों का ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया है. आग की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है. सुबह जब मकान में आग लगी तो यहां पर अफरा-तफरी मच गई. आग से देखते ही देखते पूरा मकान राख के ढेर में बदल गया. 

हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. जैसे ही ग्रामीणों ने यहां पर चिंगारी देखी तो घटनास्थल की ओर दौड़े. लकड़ी का मकान होने के कारण इसमें आग तेजी से फैल गई. मकान के चारों ओर आग भड़कने के बाद इस पर काबू पाना मुश्किल हो गया और देखते ही देखते पूरा लकड़ी का मकान राख के ढेर में बदल गया. 

गौरतलब है कि सूखे जैसे हालात के चलते कुल्लू में आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. जंगलों में आग के साथ घरों में भी आग के मामले आ रहे हैं. पिछले एक माह की बात करें तो अब पांच से अधिक मकान, चार गोशालाएं और 12 से अधिक जंगलों में आग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. गांव के साथ में बने मकान में आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े पर आग ने इतना विकराल रूप धारण किया कि पूरा मकान धू-धू कर जल उठा. 

ग्राम पंचायत शिल्ही के उप प्रधान मोहर सिंह ठाकुर ने बताया कि यह 18 कमरों का मकान काठकुनी शैली से बना हुआ था, जिसमें अचानक सुबह 10 बजे करीब आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. आग ने इतना विकराल रूप धारण किया कि देखते-देखते पूरा मकान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने के काफी प्रयास किए गए पर आग के आगे सब कुछ नाकाफी था. 

उन्होंने बताया कि इस आगजनी की घटना में किसी भी जानी नुकसान की कोई आशंका नहीं है. वही यह मकान श्याम चंद व. चिंहुली देवी पुत्र/पुत्री प्रीमे राम गांव परवाडी डाकघर तूंग तहसील बंजार का था. इस मकान में 18 कमरे बने हुए थे. इस आगजनी की घटना में दो करोड़ का नुकसान हो गया है. वही ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू करने के प्रयास जारी है. 

रिपोर्ट- मनीष ठाकुर, कुल्लू

 

Trending news