Himachal Exit Poll Results 2024 Live: हिमाचल में अबकी बार बनेगी किसकी सरकार BJP या कांग्रेस? देखें एग्जिट पोल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2273328

Himachal Exit Poll Results 2024 Live: हिमाचल में अबकी बार बनेगी किसकी सरकार BJP या कांग्रेस? देखें एग्जिट पोल

Himachal Lok Sabha Election 2024 Exit Poll Results Live:  1 जून को  सातवें और अंतिम चरण के तहत हिमाचल प्रदेश में 4 लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं, 4 जून को नतीजे सामने आएंगे..

Himachal Exit Poll Results 2024 Live: हिमाचल में अबकी बार बनेगी किसकी सरकार BJP या कांग्रेस? देखें एग्जिट पोल
LIVE Blog

Himachal Exit Poll Election Results 2024 Live Updates: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 4 लोकसभा सीटों और 6 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इसी के साथ देश भर में चुनावी शोर थम जाएगा. वहं, वोटिंग खत्म होने के बाद शाम को ही सभी राज्यों की सीटों के एग्जिट पोल सामने आ जाएंगे. ऐसे में राज्य की सभी सीटों पर शाम को एग्जिट पोल सामने आ जाएंगे. इस खबर में पढ़ें सबसे पहले सभी एग्जिट पोल..

 

01 June 2024
21:13 PM

Himachal Voting: बिलासपुर ज़िला में कुल मतदान प्रतिशत...

झंडूता- 71.95%
घुमारवीं- 71.63%
बिलासपुर- 71.76%
नैनादेवी- 72.87%
कुल मतदान- 72.02%

21:06 PM

इंडिया न्यूज- डी डायनामिक्स
1. हिमाचल प्रदेश - 4 लोकसभा सीट
भाजपा- 4
कांग्रेस- 0

20:31 PM

Axis My India के Exit Poll के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों पर भाजपा को 64% जीत का अनुमान है. वहीं, 34 प्रतिशत वोट कांग्रेस को मिल सकता है. ऐसे में एनडीए को 4 सीटों में से 4 सीटे मिलती हुई दिख रही हैं. वहीं, कांग्रेस की जीरो..

 

20:27 PM

CNX Exit Poll on 543 Lok Sabha Election: 
BJP: 371-401
I.N.D.I.A- 109-139

20:07 PM

Himachal Exit Poll: जानकारी के लिए बता दें, Zeephh पर एग्जिट पोल की कवरेज लगातार जारी है. तमाम एग्जिट पोल आपको हम बता रहे हैं. हालांकि, ये सिर्फ अनुमान है.  नतीजे नहीं हैं. 

 

19:58 PM

IndiaTV CNX Exit Poll के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों पर भाजपा को 3 से 4 और कांग्रेस को 0-1 सीट पर जीत मिल सकती है.

NDA: 3-4 सीटें
Congress: 0-1 सीटें

19:50 PM

Axis My India के Exit Poll के मुताबिक, हिमाचल में 3 सीटें और कांग्रेस को 1 सीटें मिल सकती है. 

19:33 PM

Himachal Exit Poll Live: न्यूज 24- दुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों पर भाजपा सभी सीटों पर जीत करते हुए नजर आ रही है. 

19:21 PM

Himachal Exit Poll Result: ETG के एग्जिट पोल के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों पर भाजपा को 3 लोकसभा सीट और कांग्रेस को 1 सीट पर जीत दर्ज करते हुए नजर आ रही है. 

19:19 PM

Lok Sabha Election Exit Poll Live: एबीपी-सीवोटर एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. 48 सीटों में से एनडीए को 22-26 और इंडिया गठबंधन को 23-25 सीटें मिल सकती है. 

 

19:06 PM

India News-D-Dynamics Exit Poll: एनडीए को जीतते हुए बताया जा रहा है. इंडिया न्यूज-डी-डायनैमिक्स ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए की वापसी की संभावना जताई है. इस एग्जिट पोल में NDA को 371 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. वहीं, INDIA गठबंधन को 125 सीटें मिल रही हैं. इसके अलावा अन्य को 47 सीटें मिलने का अनुमान है.

19:03 PM

Axis My India Exit Poll: बिहार में NDA को 48% तो वहीं, I.N.D.I.A को 42% का अनुमान जताया गया है. 

18:53 PM

Axis My India Exit Poll के मुताबिक तमिलनाडु में कांग्रेस को बढ़त मिली है. एग्जिट पोल में तमिलनाडु  में INDIA गठबंधन को 33-37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. वहीं, बीजेपी को तमिलनाडु में 1-3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

18:43 PM

रिपब्लिक भारत- MATRIZE का एग्जिट पोल के मुताबिक 
BJP: 353-368
I.N.D.I.A- 118-133
Other: 43-48

18:41 PM

fallback

18:30 PM

Himachal Exit Poll Result: ये भी जान लीजिए कि सात फेजों में कितने प्रतिशत वोटिंग हुई है. 
पहला- 66.14%
दूसरा- 66.71%
तीसरा- 65.68%
चौथा- 69.16%
पांचवां- 62.20%
छठा- 63.37%

18:07 PM

Himachal Exit Poll Result: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शाम 5 बजे तक 66.56 प्रतिशत मतदान हुआ.  

 

17:19 PM

Himachal Exit Poll Result: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है. दोपहर तीन बजे तक 58.41 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. ऐसे में सबकी नजरें अब एग्जिट पोल पर हैं. 

17:09 PM

Himachal Exit Poll Result: लोकसभा के साथ-साथ हिमाचल विधानसभा की 6 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनमें धर्मशाला, लाहौल स्पीति, बड़सर, कुटलैहड़, सुजानपुर और गगरेट है. 

 

16:55 PM

Himachal Exit Poll Result: बता दें, हिमाचल प्रदेश में 4 लोकसभा सीटें हैं. ये शिमला, कांगड़ा, मंडी और हमीरपुर सीट हैं. 

 

16:13 PM

क्या है एग्जिट पोल ?
बता दें, एग्जिट पोल एक तरह का चुनावी सर्वे होता है.  एग्जिट पोल एक रिजल्ट की तरह होता, भले ही ये सच नहीं होता है, लेकिन नतीजों की एक झलक जरूर देता है. आप इसे एक अनुमान कह सकते हैं. जब मतदान वाले दिन  मतदाता वोट देकर पोलिंग बूथ से बाहर निकलते हैं, तो वहां अलग-अलग सर्वे एजेंसी और न्यूज चैनल के लोग मौजूद होते हैं, जो उनसे सवाल करते हैं, कि किसे वोट दिया. ऐसे में मिले झूले आकंड़ों को देखते हुए इन नतीजे दिखाए जाते हैं. 

Trending news