Manimahesh Yatra: मणिमहेश यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें डिटेल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2327214

Manimahesh Yatra: मणिमहेश यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें डिटेल

Manimahesh Yatra News: मणिमहेश यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि इस बार 26 अगस्त से 11 सितंबर तक मणिमहेश यात्रा  आयोजित होगी. 

Manimahesh Yatra: मणिमहेश यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें डिटेल

Manimahesh Yatra 2024: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में 26 अगस्त से 11 सितंबर तक आयोजित होने वाली मणिमहेश यात्रा को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है. रजिस्ट्रेशन के लिए जगह-जगह चेक पोस्ट भी स्थापित किए गए हैं. 

प्रशासन की ओर से गौरीकुंड तक टेलिकॉम कनेक्टिविटी मुहैया कराने की दिशा में भी काम किया जा रहा है ताकि मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को हर परिस्थिति में एनडीआरएफ, पुलिस और मेडिकल की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.  इसके अलावा मणिमहेश यात्रियों की आवाजाही की सुविधा के लिए हैली टैक्सी के दो रूट निर्धारित किए गए हैं. 

Sawan 2024: 'ऊँ नम: शिवाय' सहित सावन में महादेव की पूजा करते वक्त इन मंत्रों का करें जाप 

एक रूट जहां भरमौर से गौरीकुंड का है तो वही एक अतिरिक्त रूट इस बार चंबा से सीधे भरमौर रखा गया है. यदि कोई वेंडर आता है तो इस अतिरिक्त सुविधा का भी लाभ मणिमहेश यात्रियों को मिल सकता है. इससे पहले भरमौर से गौरीकुंड तक ही मणिमहेश यात्रा के दौरान हैली टैक्सी की सुविधा मणिमहेश यात्रियों को मिलती रही है. मणिमहेश यात्रा के दौरान सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया गया है

रिपोर्ट- सोमी प्रकाश भुव्वेटा 

Trending news