स्मार्ट सिटी में बढ़ेगा तीसरी आंख का पहरा, 300 CCTV कैमरा होंगे इंस्टाल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1261823

स्मार्ट सिटी में बढ़ेगा तीसरी आंख का पहरा, 300 CCTV कैमरा होंगे इंस्टाल

स्मार्ट सिटी धर्मशाला में तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरा का पहरा बढने जा रहा है. स्मार्ट सिटी के तहत 300 नए सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं, जिन्हें इंस्टाल करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. 

photo

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला पर जल्द ही तीसरी आंख का पहरा रहेगा. यहां चप्पे चप्पे अब तीसरी आंख की गिरफ्त में होगा.

स्मार्ट सिटी धर्मशाला में तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरा का पहरा बढने जा रहा है. स्मार्ट सिटी के तहत 300 नए सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं, जिन्हें इंस्टाल करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. 

इन कैमरों की स्थापना से यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के जहां फेस कैप्चर हो जाएंगे. वहीं, व्हीकल नंबर भी दर्ज हो जाएगा. इसी के साथ आपराधिक घटनाओं को भी रोकने में मदद मिलेगी.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सीसीटीवी कैमरा इंस्टालेशन के लिए 2.62 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है. इसके अतिरिक्त इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) भी लगाए जाएंगे.

स्मार्ट सिटी धर्मशाला में 300 के करीब सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे है. उम्मीद है कि यह प्रकिया 2 महीने में पूरी कर ली जाएगी, जिसके लिए स्मार्ट सिटी के तहत 2.62 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. इसके अतिरिक्त धर्मशाला शहर में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम भी स्थापित किए जा रहे हैं.

इससे जहां यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर नकेल कसी जा सकेगी, वहीं आपराधिक घटनाओं में भी कमी आएगी. बरसात के चलते थानों व चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है. लोगों को मवेशियों के साथ खडडों में न जाने और पर्यटकों के खडडों में उतरने पर चैक रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.

Trending news