Nalagarh Landslide: नालागढ़ में भारी लैंडस्लाइड, आवाजाही पूरी तरह से ठप
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1842420

Nalagarh Landslide: नालागढ़ में भारी लैंडस्लाइड, आवाजाही पूरी तरह से ठप

Nalagarh Landslide News: हिमाचल के नालागढ़ में शनिवार को भारी लैंडस्लाइड हुई है. जिससे यातायात पूरी तरह से ठप है.

Nalagarh Landslide: नालागढ़ में भारी लैंडस्लाइड, आवाजाही पूरी तरह से ठप

Nalagarh Landslide News in Hindi: हिमाचल में भारी तबाही का मंजर अभी भी थमा नहीं है. शनिवार को नालागढ़ राम शहर के मार्ग पर कुम्हारहट्टी के पास भारी में भारी लैंडस्लाइड हुआ है. ऐसे में शिमला नालागढ़ मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गया है. 

लैंडस्लाइड के कारण साथ लगती चिकनी खड्ड में बांध से पास काफी तादात में मलबा आ गया है. भूस्खलन की वजह से सड़क पर जगह-जगह सड़कों पर दरारें आ गई है. ऐसे में रास्ते को बंद कर दिया है. वहीं, मार्ग के बंद होने के बाद से नालागढ़ से वाया रामशहर से शिमला जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बांध लगने के कारण नालागढ़ चिकनी खड्ड के किनारे गांव में तबाही होने का खतरा मंडरा रहा है. 

Trending news