Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh2038645
photoDetails0hindi

New Year 2024 Greeting: पहले की तरह अब भी अपने चाहने वालों को दें ग्रीटिंग कार्ड, देखें डिजाइन

New Year Greeting Card Photo: पूरी दुनिया आज नए साल का जश्न मना रही है. हर तरफ लोग नए साल का स्वागत कर रहे हैं. वहीं, पहले के समय में लोग ग्रीटिंग कार्ड नए साल पर देते हैं, तो आज भी आपको ये जरूर करना चाहिए. 

Happy new year:

1/6
Happy new year:

नए साल पर आप अपने चाहने वालों को खास अंदाज में ग्रीटिंग बनाकर उन्हें शुभकामनाएं दें. 

 

Happy new year 2024:

2/6
Happy new year 2024:

नए साल पर अपने लव्ड वन्स को आप खुद से ये सिंपल डिजाइन के ग्रीटिंग कार्ड बनाकर दे सकते हैं. जो हर किसी को पसंद आएगा. 

 

Happy new year Greetings:

3/6
Happy new year Greetings:

आप बिल्कुल बाजार जैसे कार्ड खुद अपने घरों पर आसानी से बना सकते हैं. इन कार्ड को बनाने के लिए आपको कुछ ही चीजों की जरूरत पडे़गी. जो आपको अपने घरों में आसानी से मिल जाएगी. 

 

Happy new year Greeting Card:

4/6
Happy new year Greeting Card:

आपको पेपर, स्केल, फेवीकोल, कैंची, कलरफुल पेन, कटर, मोती, डबल साइड वाली टेप, और कुछ रंगीन कागज की जरूरत पड़गी. 

 

Happy new year Greeting Card Photo:

5/6
Happy new year Greeting Card Photo:

ये डिजाइन भी काफी सुंदर और सिंपल है. आप इसे बनाकर अपने दोस्तों को दे सकते हैं. उन्हें आपका ऐसा प्यार देखकर अच्छा लगेगा. 

 

Greeting Card Photo:

6/6
Greeting Card Photo:

ये ग्रीटिंग कार्ड भी काफी प्यारी है. इसे आप बना सकते हैं और अपने चाहने वालों को देखकर उन्हें नए साल की बधाई दे सकते हैं.