Holi 2024 Color: फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की रात को होलिका और इसके अगले दिन रंगों वाली होली मनाई जाती है. हालांकि, क्या आपको पता है कि हर रंग का अपना एक महत्व होता है. इस खबर में जानिए अलग-अलग रंगों के बारे में.
लाल रंग- होली पर लाल रंग हर्ष और उल्लास का प्रतीक माना जाता है. इस रंग को बेहद शुभ माना जाता है. हर किसी को ये रंग जरूर लगाना चाहिए.
हरा रंग- होली पर हरे रंग से खेलना प्रकृति से प्यार को जताता है. हरे रंग का मतलब शीतलता, सुकून और सकारात्मकता है.
नारंगी रंग- होली के मौके पर लोग नारंगी रंग को भी लगाना काफी पसंद करते हैं. नारंगी रंग खुशियों, मिलनसारिता और खुशहाली का प्रतीक होता है. आप अपने दोस्तों को ये रंग लगा सकते हैं.
पीला रंग- होली पर पीला रंग पवित्रता का प्रतीक माना गया है. लाल रंग की तरह इस रंग को भी आप सभी को जरूर लगाना चाहिए. यह रंग समृद्धि और यश को बताता है.
गुलाबी रंग- गुलाबी रंग का गुलाल और प्यार का प्रतीक है. इसे हम अपने प्रिय जनों को लगाते है, जिनसे हमें सबसे ज्यादा प्यार करते हैं. पति-पत्नी ये रंग एक दूजे को लगा सकते हैं.
नीला रंग- नीला रंग शांति को दर्शाता है. जल और आसमान का रंग नीला माना गया है. नीला रंग पूर्णता को बताता है. इसलिए इस रंग को भी आपको होली पर एक दूसरे को लगाना चाहिए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़