Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh1227048
photoDetails0hindi

International Yoga Day 2022: 'योगा डे' पर आप भी फ्रेंड और फैमली को भेजें ये स्लोगन

International Yoga Day 2022: पूरे देश में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जाएगा. इसे लेकर हर तरफ लोग तैयारियां कर रहे हैं. वैसे तो करने वाले हर दिन योग करते हैं, लेकिन इस दिन का लोगों को विशेष इंतजार रहता है. इस दिन लोग जगह-जगह इकट्टा होकर योग करते हैं साथ ही लोगों को जागरूक करने का भी काम करते हैं. ताकि और भी बढ़ चढ़कर योग दिवस में भाग लें और योगा करें.  ऐसे में इस खबर में हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे स्लोगल जिसे आप अपने फ्रेंड, फैमली साथ ही बच्चे अपने स्कूल के प्रोजेक्ट में भी बना सकते हैं. देखिए. 

1/5

दवाओं से जो पानी मुक्ति, योग ही सबसे अच्छी युक्ति

2/5

बीमारियों से सबको बचाओ, सारे ही जन योग अपनाओ

3/5

जीवन सफल हो जाएगा, जो भी योग अपनाएगा

4/5

नित्य करे जो योग के आसन, स्वस्थ रहे उसका तन और मन

5/5

नित्य करे जो मानव योग, रहे जीवन में सदा निरोग