Kargil Vijay Diwas Wishes: 26 जुलाई को हर साल देश में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. 26 जुलाई 1999 को देश के वीर सपूतों ने पाकिस्तानी सैनिकों को कारगिल से खदेड़कर दुर्गम चोटियों पर तिरंगा फहराया था. तब से हर साल 26 अप्रैल को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाते हैं.
रक्त वीर शहीदों का था, हर सपूत बलिदानी था, कारगिल पर्वत शिखर पर पवन चला तूफानी था, हिमप्रपात बन हिमगिरि से रक्त शत्रु का जमा दिया, विजय दिवस की शौर्य पताका देने वाला अभिमानी था.
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है, उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी. कारगिल विजय दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.
दुनिया करती जिसे सलाम, वो है भारत का सैनिक महान, रणभूमि में दुश्मन को जो चटाए धूल, वो है भारत का जवान. कारगिल विजय दिवस की बधाई.
मैं हूं भारतीय सेना का वीर जवान, कभी नहीं झुकने दूंगा भारत का मान, तिरंगा है मेरी आन, बान और शान, कभी नहीं होने दूंगा भारत का अपमान.
मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए, बस अमन से भरा ये वतन चाहिए. जब तक जिंदा रहूं इस मातृभूमि के लिए और जब मरूं तो तिरंगा कफन चाहिए.
दिलों में हौसलों का तूफ़ान लिए फिरता हूं, मैं हिंदुस्तान हूं पानी से भी दिए जलाने का हुनर लिए फिरता हूं, मैं भारतीय सेना हूं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़