Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh1936962
photoDetails0hindi

Karwa Chauth 2023 Sargi Thali: करवा चौथ की सरगी थाली में जरूर रखें ये समान

Sargi Thali Photo: करवा चौथ का पर्व हर सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है. महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए ये व्रत रखती हैं.बता दें, इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर 2023, दिन बुधवार को रखा जाएगा. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि करवा चौथ की सरगी थाली में क्या क्या रखना चाहिए.  

1/6

थाली में आपको 16 श्रृंगार का सामान जरूर रखना चाहिए.  धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सरगी की थाली में 16 श्रृंगार का सामान रखना जरूरी होता है. आपको सरगी की थाली में बिंदी और मेहंदी रखना चाहिए. 

 

2/6

वहीं आप गजरा और साड़ी तो जरूर रखें क्योंकि ये महिलाओं की सबसे जरूर की चीजों में शामिल होती है. 

 

3/6

इसके अलावा आपको सिंदूर,कुमकुम भी रखना चाहिए. ये एक सुहागिन को दर्शता है और हर शादीशुदा महिला इसे लगाना पसंद करती है. 

 

4/6

चूड़ी भी एक बेहद जरूरी चीज है. जिसे आपको सरगी की थाली में रखना चाहिए. 

 

5/6

वहीं, शादी के बाद हर महिलाओं को पायल पहनना चाहिए. ऐसे में आपको पायल भी इस थाली में रखना चाहिए. 

 

6/6

इसके साथ ही बिछिया भी पायल की तरह बेहद खास होता है पहनना. ऐसे में आपको बिछिया भी रखना चाहिए.