Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh1846395
photoDetails0hindi

Raksha Bandhan Gift: रक्षाबंधन पर बहनों को क्या गिफ्ट दें? यहां जानें बेस्ट Gift Ideas

रक्षाबंधन का त्‍योहार है. ऐसे में जहां एक तरफ बहनें राखी खरीदती है. तो वहीं, भाईयों के लिए गिफ्ट लेना जरूरी होता है. ये त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. ऐसे में बहने तो राखी खरीद लेती हैं, लेकिन भाइयों को गिफ्ट लेने में सोचना पड़ जाता है.

1/5

अगर आपकी बहन घड़ी पहनने की शौकीन है तो आप उन्हें घड़ी दे सकते हैं. 

 

2/5

इसके अलावा आप उन्हें कपड़े दिला सकते हैं. उन्हें आप अच्छे-अच्छे सूट दे सकते हैं. 

 

3/5

वहीं अगर बहन को ज्लेवरी पसंद है, तो आप उन्हें ये भी गिफ्ट में दे सकते हैं. 

 

4/5

महिलाओं को मेकअप करने का बड़ा शौक होता है. वह कपड़े के बाद सबसे ज्यादा खर्चा इन्हीं चीजों पर करती हैं. ऐसे में अगर आपकी बहन भी मेकअप करना पसंद करती है तो आप मेकअप किट गिफ्ट कर सकते हैं.

5/5

वहीं फोटो फ्रेम भी एक बेस्ट आइडिया है. इसमें आप सिंगल या कई सारे डिजाइन वाली फ्रेम दे सकते हैं.