Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh1247226
photoDetails0hindi

Sawan 2022: सावन से पहले करें महादेव के इन प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन, देखें फोटो

Sawan 2022: भगवान शिव का सबसे प्रिय सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस पूरे महीने लोग महादेव की विधि-विधान से पूजा करते हैं. इस बार यह महीना 14 से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेंगे. जिसमें पड़ने वाले हर सोमवार का अपना एक अलग महत्व है. ऐसे में घर बैठे आप करिए कई प्रसिद्ध महादेव मंदिर के दर्शन. 

 

1/5

अमरनाथ गुफा भगवान शिव के भक्तों के लिए सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है.  अमरनाथ की गुफा में स्वंय बर्फ से बने शिव लिंगम अपना साक्षात दर्शन भक्तों को देते हैं. अमरनाथ गुफा विशाल बर्फ से ढके पहाड़ों, सुंदर नदियों और हरी घास के मैदानों के साथ सबसे मनोरम स्थलों में से एक है. 

2/5

ये है वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर. यह सबसे लोकप्रिय पवित्र मंदिरों में से एक है जो भारत में स्थापित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. 

3/5

उत्तराखंड के मंदाकिनी नदी के पास गढ़वाल हिमालय श्रृंखला की 3,583 मीटर की ऊंचाई पर बाबा केदारनाथ का मंदिर है. जो  12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. 

4/5

कैलास मंदिर सबसे बड़ा रॉक-कट हिंदू मंदिर है. जिसे 16 वीं शताब्दी में औरंगाबाद के एलोरा गुफाओं में बनाया गया था. 

5/5

हिमाचल प्रदेश के सोलन के जटोली में मौजूद है एशिया का सबसे बड़ा शिव मंदिर