World of Statistics ने ट्वीटर पर एक लिस्ट शेयर की है. जिसमें बताया गया है कि कौन से ऐसे देश हैं जहां भगवान को सबसे ज्यादा माना जाता है. इसमें कुल 20-21 देशों का नाम बताया गया है. वहीं, आठवें स्थान पर भारत का स्थान है....
World of Statistics लिस्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा भगवान को इडोनेशिया के लोग मानते हैं. यहां 93 प्रतिशत लोग भगवान की पूजा करते हैं.
लिस्ट के मुताबिक, दूसरे जगह पर तुर्की है. इस देश में 91 प्रतिशत लोग भगवान को मानते हैं.
तीसरे नंबर पर ब्राजिल ने जगह बनाई है. यहां 84 प्रतिशत लोग भगवान को मानते हैं.
चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका है. इस लिस्ट के मुताबिक, यहां पर 83 प्रतिशत लोग भगवान को मानते हैं.
पांचवें स्थान पर मैक्सिको है. इस देश में 78 प्रतिशत लोग भगवान में विश्वास रखते हैं.
वहीं, सातवें और छठवे नंबर पर अर्जेटिना और USA है. यहां 62 प्रतिशत अर्जेटिना में और 70 प्रतिशत लोग USA में भगवान को मानते हैं.
वहीं, आठवें पर रशिया (रूस) ने भी जगह बनाई है. यहां भी भारत की तरह 56 प्रतिशत लोग भगवान को मानते हैं.
भगवान को सबसे ज्यादा मनाने कि लिस्ट में भारत का स्थान 8वें नंबर पर है. देश में 56 प्रतिशत लोग भगवान को मानते हैं.
आपको बता दें, ऊपर लिखी गई बातें World of Statistics नाम के ट्विटर हैंडल द्वारा साझा किया गए आकंड़ों के हिसाब से है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़