Shimla Masjid: प्रदेश में सभी धर्म के लोगों का सम्मान, किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं- CM सुक्खू
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2416350

Shimla Masjid: प्रदेश में सभी धर्म के लोगों का सम्मान, किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं- CM सुक्खू

Shimla Masjid News: मुख्यमंत्री सुक्खू ने शिमला विधानसभा में HRTC में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की शुरुआत की. साथ ही संजौली मस्जिद विवाद पर अपनी बात रखी. 

Shimla Masjid: प्रदेश में सभी धर्म के लोगों का सम्मान, किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं- CM सुक्खू

Shimla Masjid Protest News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. साथ ही प्रदेश की राजधानी शिमला में संजौली अवैध मस्जिद को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. अब इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश में सभी धर्म के लोगों का सम्मान है. सभी लोग कानून से बंधे हुए हैं. मगर प्रदेश में प्रदर्शन के नाम पर किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

Shimla Masjid News: शिमला मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर हिंदू संगठन ने सड़क पर बैठकर पढ़ा हनुमान चालीसा!

मस्जिद विवाद को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सभी धर्म के लोगों का सम्मान है यह स्थिति किन कारणों के चलते बनी इसको लेकर जांच की जा रही है. प्रदेश के शहरी विकास मंत्री ने भी इस बारे में अपना वक्तव्य सदन में दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश आने वाला हर व्यक्ति और हिमाचल प्रदेश का नागरिक सभी कानून से बंधे हुए हैं. 

ऐसे में प्रदर्शन के नाम पर किसी को तोड़फोड़ में जाने की जरूरत नहीं दी जाएगी. मामले पर शांतिप्रिय प्रदर्शन का सम्मान है, लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती.

Shimla Video: अवैध मस्जिद निर्माण मामले में हिंदू जागरण मंच ने संजौली में किया प्रदर्शन

वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिमला विधानसभा परिसर में HRTC में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि तकनीक का प्रयोग करके एचटीसी को समृद्ध बनाने के प्रयास सरकार लगातार कर रही है. इसी कड़ी में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की आज सुरुआत की जा रही है. देश भर में HRTC पहली ऐसी एजेंसी है जो इसका इस्तेमाल करेगी.

रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला

Trending news