नगर निगम शिमला के 34 पार्षदों ने ली शपथ, सुरेंद्र चौहान बनें मेयर, डिप्टी मेयर बनीं उमा कौशल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1696637

नगर निगम शिमला के 34 पार्षदों ने ली शपथ, सुरेंद्र चौहान बनें मेयर, डिप्टी मेयर बनीं उमा कौशल

Shimla Nagar Nigam: नगर निगम शिमला में आज 34 पार्षदों ने शपथ ली. 

 

नगर निगम शिमला के 34 पार्षदों ने ली शपथ, सुरेंद्र चौहान बनें मेयर, डिप्टी मेयर बनीं उमा कौशल

Surinder Chauhan Elected as Mayor of Shimla: सोमवार को नगर निगम शिमला के 34 पार्षदों ने ली. ये शपथ ADC शिवम प्रताप ने दिलाई. इसी के साथ नगर निगम शिमला को नए मेयर और डिप्टी मेयर मिल गए. 

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में एक साथ दिखे मौसम के कई रंग, कहीं धूप तो कहीं बर्फबारी

आज से इस शपथ समारोह में  उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, शिमला शहरी से विधायक हरीश जनारथा, बड़सर से विधायक इंद्रदत्त लखनपाल आदि लोग मौजूद रहे. 

Patiala: गुरुद्वारा में शराब पीने पर सेवादार ने महिला को मारी गोली, हुई मौत..फिर किया सरेंडर

बता दें, सुरेंद्र चौहान नगर निगम शिमला के नए मेयर जबकि ऊमा कौशल डिप्टी मेयर बनाई गई. जानकारी के लिए बता दें,  कि नगर निगम शिमला के चुनाव में कांग्रेस ने 24 सीटों पर जीत दर्ज की है.  वहीं, 8 सीटों पर बीजेपी जबकि एक सीट मापका के खाते में आई है. 

Trending news