Shimla News: शिमला के शिव बावड़ी हादसे की आज पहली बरसी है. आज से एक साल पहले शिमला के समरहिल शिव बावड़ी में 20 लोग काल का ग्रास बन गए थे. पहली बरसी पर दुःखद हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया.
Trending Photos
Shimla News: शिमला के शिव बावड़ी हादसे की आज पहली बरसी है. आज से ठीक एक साल पहले शिमला के समरहिल शिव बावड़ी में 20 लोग काल का ग्रास बन गए थे. शिव बावड़ी हादसे की पहली बरसी पर दुःखद हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं सामाजिक न्याय आधिकारिता मंत्री धनी राम शांडिल सहित लोगों ने घटना स्थल पहुंचकर नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किएय इस दौरान हादसे में जान गंवाने वालों के परिजन मौजूद रहे जो हादसे को याद कर भावुक हुए.
स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा कि समरहिल शिव बावड़ी हादसा एक हृदय विदारक घटना थी. इसमें कई लोगो ने अपनो को खो दिया. एक परिवार पूरा काल का ग्रास बन गया था और कुल 20 लोगों ने जान गंवाई थी. उन्होंने कहा कि सरकार आपदा प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है. सरकार ने बीते साल ही घर गवाने वाले लोगों को 7 लाख रुपये की राशि दी थी.
इस वर्ष भी प्राकृतिक आपदा में भी सरकार लोगों को हर संभव मदद पहुंचा रही है. वहीं कैबिनेट मंत्री ने कहा कि घटना स्थल पर 10 मीटर दायरे व असुरक्षित जगह पर निर्माण वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर इसमें सुधार की आवश्यकता है तो जरूर करेंगे.
वहीं, स्थानीय पार्षद सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि 14 अगस्त 2023 दिन समरहिलवासियों के लिए बहुत बुरा दिन था. 20 लोगों ने एक साथ जान गंवाई थी. उन्होंने कहा कि पहले लोग यहां से आते जाते थे, लेकिन लोगों ने अब रास्ता बदल दिया है और यहां आना जाना छोड़ दिया है.
शिमला के समरहिल शिव बावड़ी हादसे में जान गंवाने वाले युवक की मां हादसे को याद कर भावुक हो गयी. नम आंखों से महिला ने कहा कि यह दर्दनाक हादसा था और अब उन्होंने यहां आना छोड़ दिया. घटना के बाद वो पहली बार यहां आई है. बेटे की आत्मा को शांति मिले. इसके लिए उनकी याद में एक पौधा लगाया है.
रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला