Naina Devi: शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में संपन्न हुआ श्रावण अष्टमी मेला, लाखों श्रद्धालुओं ने ठेका मत्था
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1842484

Naina Devi: शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में संपन्न हुआ श्रावण अष्टमी मेला, लाखों श्रद्धालुओं ने ठेका मत्था

Bilaspur News in Hindi: हिमाचल के बिलासपुर स्थित शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में पूर्ण आहुति के साथ सुख शांति से श्रावण अष्टमी मेला पूरा हुआ. 

Naina Devi: शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में संपन्न हुआ श्रावण अष्टमी मेला, लाखों श्रद्धालुओं ने ठेका मत्था

Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेला बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हो गया. 10 दिनों तक चले श्रावण मेले में पंजाब, हरियाणा सहित देशभर से करीब तीन लाख श्रद्धालुओं ने मां नैनादेवी के दर्शन कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की है.

वहीं मेला समाप्ति के उपलक्ष्य पर  सभी प्रशासनिक अधिकारियों और पुजारी वर्ग ने संयुक्त रूप से हवन कर पूर्ण आहुतियां डाली जिससे श्रावण मेला सुख शांति के साथ संपन्न हो गया.  मेले के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा सुरक्षा सहित खाने पीने की उचित व्यवस्थाएं की गई थी. जिसमें मुख्यरूप से जलशक्ति विभाग, विद्युत व लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, स्वास्थ विभाग, नगर परिषद, पुलिस व होमगार्ड के जवान और मंदिर न्यास के प्रबंध सुचारू रहे. 

जिसके मद्देनजर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं ने आराम से लाइनों में लगकर मां नैनादेवी के दर्शन किए और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना भी की. वहीं मानसून के दौरान नैनादेवी आने वाले मुख्य मार्गों में भाखड़ा-नंगल मार्ग व कैंचीमोड-बिलासपुर मार्ग पर कईं बार लैंडस्लाइड हुआ. जिसे लोक निर्माण विभाग की टीम ने तुरन्त खोलकर श्रद्धालुओं को होने वाली समस्याओं का समय पर ही समाधान करने का काम भी किया. 

मेले के दौरान मेला पुलिस अधिकारी शिव चौधरी और सहायक मेला पुलिस अधिकारी विक्रांत भी समय-समय पर नैनादेवी क्षेत्र में कानून व्यवस्था का जायजा लेते रहे. जिससे मंदिर परिसर में जेबकतरों और आसामाजिक तत्वों पर लगाम कसी रही. इसके अलावा मेला सहायक अधिकारी मंदिर न्यास के अध्यक्ष धर्मपाल और मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर भी श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मंदिर में डटे रहे और समय-समय पर दिन-रात व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे. 

मंदिर न्यास द्वारा श्रावण अष्टमी मेले का सुख शांति के साथ संपन्न होने पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों का माता रानी की चुनरी भेंट कर सम्मानित भी किया गया है. 

Trending news