Sidhu Moosewala Murder Case: दिल्ली कोर्ट ने पंजाब पुलिस को दी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार करने की अनुमति
Advertisement

Sidhu Moosewala Murder Case: दिल्ली कोर्ट ने पंजाब पुलिस को दी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार करने की अनुमति

Sidhu Moosewala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में दिल्ली की अदालत ने पंजाब पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने की अनुमति दे दी है. 

Sidhu Moosewala Murder Case: दिल्ली कोर्ट ने पंजाब पुलिस को दी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार करने की अनुमति

Sidhu Moosewala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली की अदालत ने इस मामले में पंजाब पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने की अनुमति दे दी है. बता दें, आर्म्स एक्ट मामले में गैंगस्टर को उसकी रिमांड अवधि के अंत में दिल्ली पुलिस द्वारा पटियाला हाउस में पेश किया गया. जिसमें दिल्ली की अदालत ने यह अनुमति दी है. 

आपको बता दें, अदालत में पंजाब पुलिस ने कहा कि वे सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताक्ष करना चाहते हैं. इसपर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से पेश वकील ने पंजाब पुलिस के आवेदन का विरोध किया और कहा की ऐसे में लॉरेंस बिश्नोई की सुरक्षा को लेकर खतरा है. वकील का कहना है कि पंजाब पुलिस फर्जी मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई के साथ कुछ कर सकती है. वकील का कहना है कि सारी पूछताछ दिल्ली में ही करे साथ ही वर्चुअल भी पूछताछ कर सकती है. 

हालांकि, आपको बता दें, पंजाब पुलिस की ओर से आश्वस्त किया गया है कि ट्रांजिट रिमांड मिलने पर पुलिस उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई के वकील का कहना है कि पंजाब में उसकी जान को खतरा है. साथ ही उसका फर्जी एनकाउंटर भी किया जा सकता है. 

Watch Live

 

Trending news