Himachal: धर्मशाला में हुआ तीन दिवसीय अखिल भारतीय इंटर जोनल महिला भारोतोलन प्रतियोगिता का शुभारंभ
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2099059

Himachal: धर्मशाला में हुआ तीन दिवसीय अखिल भारतीय इंटर जोनल महिला भारोतोलन प्रतियोगिता का शुभारंभ

Dharamshala News in Hindi: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज से तीन दिवसीय अखिल भारतीय इंटर जोनल महिला भारोतोलन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है. 

Himachal: धर्मशाला में हुआ तीन दिवसीय अखिल भारतीय इंटर जोनल महिला भारोतोलन प्रतियोगिता का शुभारंभ

Dharamshala News: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय अखिल भारतीय इंटर जोनल महिला भारोतोलन प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है. तीन दिवसीय खेलों का शुभारंभ बुधवार को साई इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने किया और मार्च पास्ट की सलामी ली. इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं कामन वैल्थ पदक विजेता विकास ठाकुर ने शिरकत की. 

Naina Devi: शक्तिपीठ श्री नैनादेवी की जयंती पर रंग-बिरंगे फूलों से सजा मंदिर, श्रद्धालुओं ने टेका माथा

इस दौरान प्रो.सत प्रकाश बंसल ने कहा कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ हर वर्ष अखिल भारतीय प्रतियोगिताएं देश भर में आयोजित करता है.  केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश को पिछले 4 वर्षों से इन प्रतियोगिताओं की मेजबानी का मौका मिल रहा है. अखिल भारतीय महिला भारोतोलन चैंपियनशिप आयोजन की जिम्मेदारी केंद्रीय विश्वविद्यालय को मिली है. 

इस प्रतियोगिता में मुख्य तौर पर ईस्ट नॉर्थ जोन और वेस्ट साउथ जोन होते हैं. इससे पहले इंटर जोनल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसके 32 विजेता खिलाड़ी, जिनकी 10 कैटागिरी में प्रतियोगिता होगी, यानी 320 महिला खिलाड़ी यहां आई है. यहां से विजेता खिलाड़ी खेलो इंडिया में भाग लेंगी और जीतने के बाद यह खिलाड़ी इंटरनेशनल इवेंटस जैसे कि ओलंपिक गेम्स, कॉमन वेल्थ या फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेंगी. 

Road Accident video: ऊना में कार ने 16 साल के बच्चे को मारी जोरदार टक्कर, हुई मौत

प्रो. बंसल ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि देवभूमि में धर्मशाला में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और इसका अंतिम चरण ओलंपिक में जाकर रुकेगा. इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी ओलंपिक तक जाएंगे तथा इनमें से कई खिलाड़ी पहले ओलंपिक व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं. देश के विभिन्न राज्यों से 75 विश्वविद्यालयों की 70 टीमें धर्मशाला में आयोजित हो रही प्रतियोगिता में भाग लेने आई हैं.  तीन दिन ये खेलें चलेंगी. वहीं, 9 तारीख को खेलों का समापन होगा. 

Trending news