Una To Haridwar Train News: ऊना से हरिद्वार के लिए चार मार्च से ट्रेन चलेगी. जिसके टिकट आपको काउंटर पर मिलेगी. जानिए इससे जुड़ी पूरी अपडेट..
Trending Photos
Una To Haridwar Train Ticket Booking: हिमाचल वासियों के लिए हरिद्वार की हर की पौड़ी में गंगा स्नान करना अब बेहद आसान होने वाला है. प्रदेश के ऊना से हर दिन सहारनपुर के लिए चलने वाली मैमू ट्रेन का अब आखिरी स्टॉपज हरिद्वार होगा.
हिमाचल BJP अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा- हमारे विशेषज्ञ स्थिति का विश्लेषण करेंगे-तब हम फैसला लेंगे
बता दें, ऊना रेलवे स्टेशन से दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर चलने वाली मैमू टै्रन मौजूदा समय में सराहनपुर तक चलती है, लेकिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से अब इस ट्रेन का विस्तार करते हुए हरिद्वार तक कर दिया गया है, जिसका पहुंचने का समय करीब 7 घंटे होगा. ऊना से हरिद्वार चलने वाली यह ट्रेन चार मार्च से हरिद्वार को चलेगी.
रेलवे बोर्ड ने समयसारिणी जारी करने के बाद इसके यहां से चलने की तिथि घोषित कर दी है. यह ट्रेन चार मार्च से ऊना रेलवे स्टेशन से दोपहर 1.50 बजे हरिद्वार के लिए चलेगी. करीब सात घंटे के सफर के बाद ये रोज रात 9 बजे हरिद्वार पहुंचाएगी.
Himachal News: विधायकों की सदस्यता रद्द होने पर क्यों चुप रहना पसंद कर रहे विक्रमादित्य सिंह, देखें
वहीं, हर दिन वहां से भी ट्रेन सुबह 4.30 बजे ऊना के लिए वापसी कर दोपहर 12.30 बजे तक ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. 4 मार्च से शुरू होने इस वाली ट्रेन में बुकिंग नहीं होगी. यात्रियों को काउंटर पर जाकर ही टिकट लेनी पड़ेगी.
इस ट्रेन में कुछ डिब्बों में शौचालय की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी. इस ट्रेन को विस्तार मिलने से ऊना एवं प्रदेशवासी धार्मिक स्थल हरिद्वार में गंगा दर्शन कर सकेंगे.
रिपोर्ट- राकेश मालही, ऊना