Himachal Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का विकास रथ हर जिला और गांव जाकर लोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के बारे में बता रहा है. यह रथ आज ऊना विधानसभा के तहत आज सासन व चड़तगढ़ गांव पहुंचा.
Trending Photos
राकेश मल्ही/ऊना: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल का कार्यकाल पूरा होने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा देशभर में मोदी सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्य व विकास योजनाओं को लेकर पीएम मोदी की विकसित भारत रथ यात्रा का वाहन चलाया जा रहा है. यह वाहन हिमाचल प्रदेश के हर जिले और हर गांव में पहुंच रहा है.
ऊना विधानसभा के तहत आज सासन व चड़तगढ़ गांव में मोदी की विकसित भारत यात्रा का रथ पहुंचा. यहां बीजेपी विधायक सतपाल सत्ती व जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी द्वारा मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं व केंद्र सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों को लेकर लोगों को रूबरू करवाया गया.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh में पूरा होने जा रहा CM Sukhu का एक साल, जानें क्या कहती है सरकार
बीजेपी विधायक सतपाल सती ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खाते में पैसे डाले जा रहे हैं. हर घर तक पानी की व्यवस्था हो इसके लिए हर घर नल स्कीम को लॉन्च किया गया है. महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन दिए गए हैं. केंद्र सरकार द्वारा 'ड्रोन दीदी योजना' के जरिए महिलाओं को सशक्त किया जा रहा है. ऐसी अनेको योजनाएं देश के नागरिकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं, जिससे उन्हें लाभ मिल रहा है और देश विकसित हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Kangra का यह किसान पॉलीहाउस में बेमौसमी सब्जियां उगाकर कमा रहा लाखों रुपये
अनेक योजनाओं की जानकारी विकसित भारत रथ यात्रा के तहत लोगों को दी जा रही है ताकि लोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं और केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी मिल सके. इस मौके पर हेल्थ विभाग की तरफ से लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई, वहीं अनेक विभागों के अधिकारियों द्वारा भी इस कार्यक्रम के जरिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं की जानकारी भी दी गई ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग विकास योजनाओं का लाभ उठा सकें.
WATCH LIVE TV