Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर महीने में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है. यहां बरसात के बाद मौसम शुष्क बना हुआ है. प्रदेश में 123 साल में तीसरा सबसे शुष्क अक्टूबर महीना रहा.
Trending Photos
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में बरसात के बाद मौसम शुष्क बना हुआ है. अक्टूबर महीने में न के बराबर बादल बरसे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 123 साल में तीसरा सबसे शुष्क अक्टूबर रहा, जिसमें 97 फीसदी कम बारिश हुई है. अक्टूबर महीने में हिमाचल प्रदेश में सामान्य 25.1 मिमी की तुलना में 0.7 मिमी बारिश हुई है.
कहां कितनी दर्ज की गई बरसात
अक्टूबर माह में हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, कुल्लू और चंबा में 100 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है. शिमला और लाहौल-स्पीति में 99 प्रतिशत, किन्नौर में 98 प्रतिशत, कांगड़ा में 94 प्रतिशत, मंडी में 83 प्रतिशत और ऊना में 54 प्रतिशत कम बारिश हुई है. हिमाचल प्रदेश में 1901 के बाद से अक्टूबर के माह में तीसरी बार सबसे कम बारिश हुई है.
Himachal Pradesh के प्रमुख जलाशयों में कार्प फिश की हुई सर्वाधिक प्रोडक्शन
अक्टूबर में सबसे अधिक 1955 में 413.5 मिमी दर्ज की गई बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया, अक्टूबर महीने में सबसे अधिक बारिश 1955 में 413.5 मिमी दर्ज की गई. ऐसा तीसरी बार है जब अक्टूबर में बारिश कम हुई है. प्रदेश में 6 अक्टूबर को छोड़कर अधिकांश दिनों में राज्य भर में मौसम शुष्क रहा. लाहौल-स्पीति के ताबो में पिछले 24 घंटों में सबसे ठंडा तापमान शून्य से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
कांगड़ा और भुंतर में टूटा पिछले 20 वर्षों का रिकॉर्ड
वहीं, हमीरपुर में सबसे अधिक 35.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. हिमाचल में आने वाले सात दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री ज्यादा चल रहा है. कांगड़ा और भुंतर में तापमान ने पिछले 20 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है.
(संदीप सिंह/शिमला)
WATCH LIVE TV