Who Is Kahani Suno 2.0 Singer Kaifi Khalil: सोशल मीडिया के दौर पर कुछ कुछ ना समय-समय पर वायरल हो जाता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कहानी सुनो 2.0 गाना जमकर धूम मचा रहा है.
Trending Photos
Who Is Kahani Suno 2.0 Singer Kaifi Khalil? सोशल मीडिया के दौर पर कुछ कुछ ना समय-समय पर वायरल हो जाता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कहानी सुनो 2.0 गाना जमकर धूम मचा रहा है. आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे इस वायरल गाने को गाने वाले सिंगर कैफी खलील आखिर कौन हैं.
आज कल इंटरनेट का जमाना है और हर कोई सोशल मीडिया अपने फोटो और वीडियो से वायरल हो जाता है. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आए दिन कुछ न कुछ तेजी से छा जाता है. मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर 'कहानी सुनो 2.0' (Kahani Suno 2.0) गाना जमकर वायरल हो रहा है. हर कोई अपने स्टेटस पर इस गाने को लगा रहा है. चाहे वो फेसबुक हो या फिर इंस्टाग्राम. हर कोई इस लव सॉन्ग पर जमकर रील्स वीडियो बना रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है इस गाने को गाने वाले सिंगर कैफी खलील (Kaifi Khalil) कौन हैं. हैं, जिन्होंने अपनी करिश्माई आवाज में हर किसी का दिल जीत लिया है.
Who Is Kahani Suno 2.0 Singer Kaifi Khalil?
कैफी खलील एक पाकिस्तानी सिंगर हैं, जो कराची के रहने वाले हैं. 26 साल के कैफी खलील साल 2015 में दुनिया के सामने एक यूट्यूब चैनल बनाया है, जिसका नाम कैफी खलील के नाम पर है. बतौर सिंगर कैफी ने पहला गाना 'मनि तवे दोस्त' गाया, जिसे ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला, ये सफर इतना आसान नहीं था.
इसके बावजूद कैफी खलील ने 'कहानी सुनो' रिलीज किया. इस गाने ने कैफी खलील की किस्मत को बदल रख के दिया है. पहले गाने की जबरदस्त सफलता के बाद कैफी खलील ने 8 महीने पहले अपने यूट्यूब चैनल पर 'कहानी सुनो 2.0' रिलीज किया, जो फिलहाल सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस कैफी खलील के कहानी सुनो गाने पर भरभर कर प्यार लुटा रहे हैं. लोगों को ये गाना इतना पसंद आया है कि हर तरफ लोग इस गाने को सुनना चाह रहे हैं.
बात दें, कैफी का 'कहानी सुनो 2.0' गाने (Kahani Suno 2.0) को यूट्यूब पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगर कैफी कराची की एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्में है. गाने के शौक रखने वाले कैफी खलील को अपनी पहचान बनाने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. घर की आर्थिक हालत खराब होने के साथ-साथ कैफी खलील के भाई को पढ़ाई बीच में भी छोड़नी पड़ी. वहीं, बचपन में ही कैफी खलील की सिर से पिता का साया उठ गया था.
जिससे घर में दुखों का पहाड़ टूटा था, लेकिन फिर भी कैफी खलील ने अपने सपनों का पीछा नहीं छोड़ा और छोटे-मोटे काम के साथ ही यूट्यूब के जरिए अपनी खास पहचान बनाई. आज अपने गानों के दम पर आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं.
Watch Live