अगर कोई आपकी मदद करे तो उसे बिना झिझके थैंक्यू बोलें. इससे लोग आपसे खुश होंगे.
अगर आप किसी से कोई मदद चाहते हैं तो उससे बात करने से पहले 'PLEASE' शब्द का इस्तेमाल जरूर करें. इससे कोई भी व्यक्ति आपकी हेल्प जरूर करेगा.
जितना हो सके कम और अच्छा बोलें. इससे लोग आपको सुनना पसंद करेंगे.
अगर आप किसी से पहली बार मिल रहे हैं तो हल्की मुस्कान के साथ बात करने की शुरुआत करें.
इसके अलावा किसी से भी पहली बार मिलने पर पहले सामने वाले शख्स की बातें सुनें, इसके बाद अपनी बात बोलों.
तेज आवाज में चिल्लाते हुए बात ना करें, इससे सामने वाला शख्स आपसे चिड़चिड़ापन महसूस करने लगेगा.
इसकी बजाय उतनी ही आवाज में बात करें जितना कि सामने बैठे शख्स को सुनाई दे जाए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़