अस्पतालों में बैड के दामों पर स्वास्थ्य मंत्री का बयान, तय दाम से ज्यादा वसूली पर होगी कड़ी कार्रवाई
Advertisement

अस्पतालों में बैड के दामों पर स्वास्थ्य मंत्री का बयान, तय दाम से ज्यादा वसूली पर होगी कड़ी कार्रवाई

लाकडाउन पर गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का ने कहा  की लोगों की तरफ से कोरोना के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन नहीं करने के कारण प्रदेश में 1 हफ्ते का लॉकडाउन लगाना पड़ा

अस्पतालों में बैड के दामों पर स्वास्थ्य मंत्री का बयान, तय दाम से ज्यादा वसूली पर होगी कड़ी कार्रवाई

साक्षी शर्मा/चंडीगढ़:  लाकडाउन पर गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का ने कहा  की लोगों की तरफ से कोरोना के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन नहीं करने के कारण प्रदेश में 1 हफ्ते का लॉकडाउन लगाना पड़ा। वहीं उन्होंने कहा की पिछले कई दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण में भारी बढ़ोतरी हो रही है अमूमन 15000 तक एक्टिव मरीज हर रोज सामने आ रहे हैं। इसीलिए सरकार ने कोरोनावायरस की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया है।

विज ने ये भी माना की वर्तमान में हरियाणा में 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है जबकि उन्हें 252 मीट्रिक टन ही मिल रहा है। इसके अलावा कुछ अन्य तकनीकी दिक्कतें भी पेश आ रही हैं 2 दिन पहले रेवाड़ी में ऑक्सीजन प्लांट में दिक्कतें आ गई थी इसके अलावा कई बार ऑक्सीजन ट्रांसपोर्टेशन में भी दिक्कतें हो जाती हैं। लेकिन सभी दिक्कतों के बावजूद सरकार प्रदेश में ऑक्सीजन मुहैया करवाने की हर संभव कोशिश कर रही है।

स्टाफ की कमी के सवाल पर बताया की सरकार ने जल्दी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती करने का फैसला किया है इसके अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से भी मैनपावर की मांग की गई है। हास्पिटलस में बेडों  की व्यवस्था और दामों पर गृहमंत्री का ने कहा की सरकार की तरफ से सभी हॉस्पिटलों के लिए बेडों के दाम तय किए गए हैं, अगर कोई हॉस्पिटल तय दाम से ज्यादा वसूली करेगा उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी।

WATCH LIVE TV

Trending news