Karnal News: पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पद का संभाला कार्यभार
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2288922

Karnal News: पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पद का संभाला कार्यभार

Manohar Lal News: मोदी सरकार बनने के बाद 10 जून 2024 को सभी विभागों का बंटवारा कर दिया गया. सभी सांसदों को अलग-अलग मंत्रालय बांट दिए गए. इस दौरान हरियाणा के पूर्व सीएम को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री का पद मिला, जिसके बाद आज उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है. 

 

Karnal News: पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पद का संभाला कार्यभार

Manohar Lal News: मोदी सरकार बनने के बाद मंत्रियों को अलग-अलग विभाग बांट दिए गए हैं. मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद सभी मंत्रियों ने अपना-अपना कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है. इन मंत्रियों की लिस्ट में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व करनाल से सांसद मनोहर लाल ने भी अपना कार्यभार संभाल लिया है. 

ऊर्जा मंत्रालय 'विकसित भारत' के लिए लगातार करेगा काम 
बता दें, बाकी मंत्रियों की तरह मनोहर लाल ने भी आज अपना केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पद का कार्यभार संभाला लिया है. मनोहर लाल ने सोशल मीडिया के अपने X अकाउंट पर लिखा 'आज केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में ऊर्जा मंत्रालय 'विकसित भारत' के लिए लगातार काम करेगा.'

विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने की दिशा में तेजी से कार्य करेगा ऊर्जा मंत्रालय 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक अन्य पोस्ट में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने लिखा 'मोदी सरकार 3.0 में आवास एवं शहरी विकास मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री की भूमिका के लिए मुझ पर भरोसा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद. आपके नेतृत्व में पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करूंगा. आवास एवं शहरी विकास व ऊर्जा मंत्रालय जनता के अनुकूल नीति निर्माण कर 'विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने की दिशा में तेजी से कार्य करेगा.' 

Trending news