प्रदूषण से मस्तिष्क को नुकसान!
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh21

प्रदूषण से मस्तिष्क को नुकसान!

लम्बे समय तक वायु प्रदूषण के प्रभाव में रहने से अवसाद पैदा हो सकता है और स्मरण शक्ति तथा सीखने की क्षमता का ह्रास हो सकता है. चूहों पर किए गए एक प्रयोग से पता चला है कि वायु प्रदूषण के कारण मस्तिष्क को नुकसान हो पहुंच सकता है.

लम्बे समय तक वायु प्रदूषण के प्रभाव में रहने से अवसाद पैदा हो सकता है और स्मरण शक्ति तथा सीखने की क्षमता का ह्रास हो सकता है. चूहों पर किए गए एक प्रयोग से पता चला है कि वायु प्रदूषण के कारण मस्तिष्क को नुकसान हो पहुंच सकता है.

ओहायो स्टेट युनिवर्सिटी की प्रमुख शोधार्थी लाउरा फोंकेन ने कहा कि दूसरे कई अध्ययनों में जहां वायु प्रदूषण का हृदय और फेफड़े पर बुरे असर का पता चला है, वहीं पहली बार इस अध्ययन में इसका मस्तिष्क पर बुरे असर का खुलासा हुआ है.

समाचार पत्र टेलीग्राफ के मुताबिक शोधार्थियों ने इस प्रयोग में चूहे को करीब दस माह तक नियमित तौर पर प्रदूषित वायु के सम्पर्क में रखा. इस अवधि के बाद उन्होंने पाया कि स्वच्छ वायु में रहने वाले चूहों की तुलना में प्रदूषित वायु में रहने वाले चूहों की स्मरण शक्ति और सीखने की क्षमता का ह्रास हुआ और उनमें अवसाद के लक्षण भी पाए गए.

 

Trending news