Fazilka Cotton Mandi: फाजिल्का में सफेद सोने की खरीद हुई शुरू, पिछली बार से बढ़ा भाव
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2429717

Fazilka Cotton Mandi: फाजिल्का में सफेद सोने की खरीद हुई शुरू, पिछली बार से बढ़ा भाव

फाजिल्का की मंडी में नरमे की आवक हो चुकी है. फसल की 7311 रुपए प्रति क्विंटल खरीद हुई, जिसका भाव पिछली बार से बड़ गया है.

 

Fazilka Cotton Mandi: फाजिल्का में सफेद सोने की खरीद हुई शुरू, पिछली बार से बढ़ा भाव

Fazilka Cotton Mandi: फाजिल्का के गांव चक बुधोके से करीब 8 मन नरमे की फसल लेकर पहुंचे किसान जगदीश चंद्र ने बताया कि आज पहली ढेरी उनके द्वारा मंडी में लाई गई है. जिसका भाव 7311 रुपए प्रति क्विंटल लगा है. उन्होंने कहा कि पिछली बार के मुकाबले में इस बार भाव अधिक है. उन्होंने यह भी कहा कि इसी तरह से अधिक भाव पर अगर किसानों की फसल खरीदी जाए तो किसानों को काफी लाभ होगा.

उधर जानकारी देते हुए मोहन बिदानी और दिव्यांशु ने बताया कि बिदानी इंटरप्राइजेज की तरफ से आज पहली नरमे की बोली लगा नरमे की फसल की खरीद की गई है. उन्होंने अपील की कि किसान सूखे हुए नरमे की फसल लेकर आए. जिनकी फसल पहले के आधार पर खरीद की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार नरमे की क्वालिटी अच्छी है और सफेद सोना कहे जाने वाले नरमे का रंग भी इस बार पहले से अधिक सफेद है. 

ये भी पढ़े- Rose Water Benefits: चेहरे पर गुलाब जल लगाने के 7 फायदे

वहीं मार्केट कमेटी के अध्यक्ष परमजीत सिंह नूरशाह और सचिव मनदीप रहेजा ने बताया कि उनके द्वारा किसानों को अपील की गई है कि वह सूखे हुए नरमे को लेकर मंडी में आए, ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत न आए. इसके लिए उनके द्वारा आढ़ती और व्यापारियों को भी हिदायतें जारी की गई है. हालांकि उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सीसीआई द्वारा भी नरमे की खरीद की जाती है जो करीब एक महीने बाद मंडी में आने की उम्मीद है. 

Trending news