अमेरिका में पाकिस्तानियों की जासूसी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh15

अमेरिका में पाकिस्तानियों की जासूसी

कश्मीरी अलगाववादी नेता गुलाम नबी फाइ की गिरफ्तारी के कुछ महीने पहले एफबीआई ने न्यूयार्क स्थित पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास के उस अधिकारी को देश छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया था, जो आईएसआई के एक सुव्यवस्थित अभियान के तहत अमेरिका में रह रहे पाकिस्तानियों की जासूसी कर रहा था.

वाशिंगटन : कश्मीरी अलगाववादी नेता गुलाम नबी फाइ की गिरफ्तारी के कुछ महीने पहले एफबीआई ने न्यूयार्क स्थित पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास के उस अधिकारी को देश छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया था, जो आईएसआई के एक सुव्यवस्थित अभियान के तहत अमेरिका में रह रहे पाकिस्तानियों की जासूसी कर रहा था. न्यूयार्क टाइम्स की खबर के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का सदस्य मोहम्मद तसलीम अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानियों के बारे में एफबीआई एजेंट बनकर जानकारी जुटा रहा था और पाकिस्तान सरकार के समक्ष उनका खुलासा कर देने की उन्हें धमकियां देता था.
अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानियों पर नजर रखने की आईएसआई के सुव्यवस्थित अभियान का यह एक हिस्सा था. तसलीम ने कई तरीकों से सूचनाएं जुटाई और एक मौके पर तो उसने अमेरिका में रह रहे एक पाकिस्तानी से सूचना पाने के लिए खुद को एफबीआई एजेंट के रूप में पेश किया.
एफबीआई ने तसलीम की कारगुजारियों से सीआईए के तत्कालीन निदेशक लियोन पेनेटा को अवगत कराया जिसपर पिछले साल पेनेटा की आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा से बहस हुई थी. कुछ गुप्त बातें पिछले हफ्ते उस वक्त सार्वजनिक हो गई, जब कश्मीरी अमेरिकी परिषद के निदेशक को एक अन्य व्यक्ति के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

TAGS

Trending news