Fazilka News: अवैध हथियारों सहित दो आरोपी गिरफ्तार: मैगजीन और कारतूस भी बरामद
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2511636

Fazilka News: अवैध हथियारों सहित दो आरोपी गिरफ्तार: मैगजीन और कारतूस भी बरामद

  फाजिल्का पुलिस ने दो लोगों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है. जिनसे दो अवैध पिस्तौल, चार मैगजीन और 19 कारतूस बरामद हुए हैं. लिस का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लाकर सप्लाई करता था. जिनके द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम दिया जाना था.

Fazilka News: अवैध हथियारों सहित दो आरोपी गिरफ्तार: मैगजीन और कारतूस भी बरामद

Fazilka News:  फाजिल्का पुलिस ने दो लोगों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है. जिनसे दो अवैध पिस्तौल, चार मैगजीन और 19 कारतूस बरामद हुए हैं. लिस का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लाकर सप्लाई करता था. जिनके द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम दिया जाना था. जिन्हें पुलिस ने मुस्तैदी से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

जानकारी देते हुए उप कप्तान पुलिस इन्वेस्टिगेशन बलकार सिंह ने बताया कि सीआईए-2 अबोहर समेत पुलिस पार्टी गश्त और चेकिंग दौरान मलोट चौक के पास मौजूद थी. उन्हें मुखबर खास ने सूचना दी कि गुरजीत सिंह उर्फ जीता पुत्र राम सिंह वासी रानीवाला जिला श्री मुक्तसर साहिब जो कि बाहर दूसरे स्टेट से अवैध हथियार लाकर बेचता है.

वह अपने बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर पिस्टल बेचने के लिए अबोहर की तरफ आ रहा है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उससे एक पिस्टल 30 बोर मैगजीन सहित और एक पिस्टल 32 बोर मैगजीन सहित और आठ कारतूस बरामद किए. जिस मामले में पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी उक्त हथियार मध्य प्रदेश से लेकर आया था.

तफ्तीश दौरान इस मामले में आकाश उर्फ गोलू पंडित पुत्र अवनीश तिवाड़ी वासी जोहड़ी मंदिर अबोहर को नामजद करके उसे गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से दो मैगजीन और 11 कारतूस बरामद किए गए.

यह भी पढ़ें : HIV AIDS की रोकथाम के लिए कुल्लू में स्वास्थ्य विभाग दिखा एक्टिव, भीड़भाड़ वाले इलाकों में होगी जांच

पुलिस का कहना है कि आरोपियों द्वारा इस अवैध हथियारों का इस्तेमाल अपने दुश्मनों को मारने के लिए किया जाना था. जिन पर पहले भी अवैध हथियार और इरादा कत्ल एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि दो लोगों की हत्या की जानी थी जिसे बचा लिया गया.

यह भी पढ़ें : Mandi News: पूर्व CM जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर लगाए आरोप! खूब सुनाई खरी खोटी

Trending news