Panchang: क्या है रविवार को शुभ योग नक्षत्र और राहुकाल, जानें आज का पंचाग?
Advertisement

Panchang: क्या है रविवार को शुभ योग नक्षत्र और राहुकाल, जानें आज का पंचाग?

Aaj ka Panchang: हिंदू पचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से एक माह में तीस तिथियां होती हैं, जो दो पक्षों में विभाजित होती हैं. ऐसे में जानें 19 मार्च रविवार का पंचांग.  

 

Panchang: क्या है रविवार को शुभ योग नक्षत्र और राहुकाल, जानें आज का पंचाग?

Aaj ka Panchang 19 March 2023: हिंदू पंचाग के अनुसार आज चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है. आज का पंचाग खास है क्योंकि प्रदोष व्रत की पूजा भी आज ही है. कहा जाता है कि जब प्रदोष व्रत रविवार को पड़ता है तो वह 'रवि प्रदोष' कहलाता है. आज शाम को भगवान शिव की पूजा का विधान है.

कब आती है 'मासिक शिवरात्रि'?
आज के दिन सांयकाल में भोलेनाथ की विधिवत पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से जीवन के सभी संकट, रोग और दोषों से छुटकारा मिलता है. प्रदोष व्रत के अलगे दिन शिवरात्रि होती है जिसे 'मासिक शिवरात्रि' कहा जाता है. 

आज करें सूर्य देव की पूजा
गौरतलब है कि रविवार को सूर्य देव की पूजा की जाती है. आज के दिन तुलसी पर जल चढ़ाने के बजाए सूर्य देव को जल देना शुभ होता है. रविवार को तुलसी को जल अर्पित करना वर्जित होता है. जबकि आज सूर्य देव की पूजा का विधान है.   

ये भी पढ़ें- Chaitra नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की इस विधि से पूजा कर पा सकते हैं कृपा

आज की तिथि: द्वादशी
आज का वार: रविवार
आज का पक्ष: कृष्ण
आज का करण: तैतिल
आज का नक्षत्र: धनिष्ठा
आज का योग: सिद्ध

विक्रम संवत: 2079 
शक संवत: 1944
काली संवत: 5123
मास अमांत: फाल्गुन
मास पूर्णिमांत: चैत्र

दुष्ट मुहूर्त- 4:59 से 6:23 तक  रहेगा. 
कुलिक- 4:52 से 5:45 तक रहेगा. 
कंटक- 10:19 से 11:24 तक रहेगा. 
यमघण्ट- 1:42 से 2:3 तक रहेगा. 
राहुकाल- 5:10 से 6:32 तक रहेगा. 
यमगंड- 1:42 से 2:54 तक रहेगा.
गुलिक काल- 3:30 से 5:24 तक रहेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)

WATCH LIVE TV

Trending news