Aaj ka Punchang 25 july: आज है सावन का दूसरा सोमवार, यहां जानें आज का पंचांग
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1272808

Aaj ka Punchang 25 july: आज है सावन का दूसरा सोमवार, यहां जानें आज का पंचांग

Aaj ka Panchang 25 july 2022: आज 25 जुलाई सोमवार को सावन मास की कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है. साथ ही आज सावन का दूसरा सोमवार है. ऐसे में यहां जानें क्या है आज का शुभ मुहूर्त, शुभ योग और आज का पंचांग?  

Aaj ka Punchang 25 july: आज है सावन का दूसरा सोमवार, यहां जानें आज का पंचांग

Aaj ka Punchang: हिंदू पंचांग के अनुसार, आज 25 जुलाई 2022 सोमवार को सावन माह की कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है. आज सावन महीने के दूसरे सोमवार का व्रत है. आज शिव जी की पूजा के साथ मां दुर्गा की उपासना करें. इसके साथ ही दुर्गासप्तशती का पाठ करें. इसके अलावा आज किसी शिव मंदिर जाकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें. यहां जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त?  

बता दें, किसी भी कार्य के लिए अभिजीत मुहूर्त सबसे शुभ माना जाता है. इस समय आप कोई भी मंगल कार्य कर सकते हैं. इसके अलावा गोधुली और विजय मुहूर्त भी शुभ होता है. इस मुहूर्त में किए गए कार्य का परिणाम भी अच्छा मिलता है. राहुकाल में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए और न ही किसी शुभ कार्य की शुरुआत करनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें- Live: मनाली में एक बार दिखा तेज बारिश का कहर, व्यास नदी में आया फ्लैश फ्लड

यह है शुभ मुहूर्त
गोधुली मुहूर्त: शाम 06:04 से 06:35 तक रहेगा. 
अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:57 से 12:49 तक रहेगा. 
विजय मुहूर्त: दोपहर 2:24 मिनट से 3:15 तक रहेगा.
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 04:21 से 05:09 तक रहेगा.
अमृत काल: शाम 06:25 से रात 08:12 तक रहेगा. 

ये भी पढ़ें- Sawan 2022: सावन में सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए जरूर करें ये काम, महादेव की बनेगी कृपा

यह हैं अशुभ काल
राहुकाल: शाम 5:30 से 7:08 तक रहेगा. 
यम गण्ड: दोपहर 12:33 से 2:12 तक रहेगा. 
कुलिक: दोपहर 3:51 से शाम 5:30 तक रहेगा. 
दुर्मुहूर्त: शाम 5:23 से 6:15 तक रहेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)

WATCH LIVE TV

Trending news