Hanuman jayanti panchang: आज के पंचांग में जानें कब तक मनाई जाएगी हनुमान जयंती
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1641096

Hanuman jayanti panchang: आज के पंचांग में जानें कब तक मनाई जाएगी हनुमान जयंती

Hanuman jayanti ka panchang: आज यानी गुरुवार को चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि है. देशभर में आज हनुमान जयंती मनाई जा रही है. हालांकि कुछ लोग इस बात लेकर दुविधा में हैं कि हनुमान जयंती कब तक मनाई जाएगी.

Hanuman jayanti panchang: आज के पंचांग में जानें कब तक मनाई जाएगी हनुमान जयंती

Hanuman jayanti 2023 ka panchang: आज 6 अप्रैल को दिन गुरुवार और चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि है. इसके साथ ही आज हनुमान जयंती (Hanuman jayanti 2023) भी है. कहा जाता है कि चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को ही हनुमान जी का जन्म हुआ था. बता दें, पूर्णिमा तिथि आज रात आज रात 2 बजकर 36 मिनट तक रहेगी. इसके बाद कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि लग जाएगी. कल यानी शुक्रवार के नए पक्ष की शुरुआत हो जाएगी. 

Hanuman jayanti 2023 ka panchang:

आज की तिथि: पूर्णिमा
आज का वार: गुरुवार
आज का पक्ष: शुक्ल
आज का करण: बव
आज का नक्षत्र: हस्त 
आज का योग: व्याघात

ये भी पढे़ं- Hemkund sahib: 20 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, जानें कब खुलेंगे चारधाम के कपाट

दुष्ट मुहूर्त- 10:12 से 11:53 तक  रहेगा. 
कुलिक- 11:23 से 1:45 तक रहेगा. 
कंटक- 3:53 से 5:19 तक रहेगा. 
यमघण्ट- 12:57 से 4:11 तक रहेगा. 
राहुकाल- 1:54 से 3:39 तक रहेगा. 
यमगंड- 2:34 से 4:21 तक रहेगा.
गुलिक काल- 7:20 से 8:52 तक रहेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)

WATCH LIVE TV

Trending news