Lalita Devi Mandir में लड्डू और अन्य मिष्ठान प्रसाद की जगह चढ़ाया जाएगा नारियल, फल और इलायची दाना
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2447403

Lalita Devi Mandir में लड्डू और अन्य मिष्ठान प्रसाद की जगह चढ़ाया जाएगा नारियल, फल और इलायची दाना

Lalita Devi Mandir: तिरुपति मंदिर के प्रसास रूपी लड्डू में जानवर की चर्बी और फिश ऑयल के इस्तेमाल होने की बात सामने आने के बाद काफी विवाद हुआ. इस बीच अब प्रयागराज के मां ललिता देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के नियमों में बदलाव किया गया है. 

 

Lalita Devi Mandir में लड्डू और अन्य मिष्ठान प्रसाद की जगह चढ़ाया जाएगा नारियल, फल और इलायची दाना

Lalita Devi Mandir: तिरुपति मंदिर प्रसाद विवाद के बाद अब प्रयागराज के मां ललिता देवी मंदिर में नवरात्रि के मौके पर प्रसाद चढ़ाने के नियमों में बदलाव का फैसला लिया गया है. मंदिर प्रबंधन ने यह तय किया है कि नवरात्रि से इस मंदिर में लड्डू और अन्य मिष्ठान प्रसाद के रूप में नहीं चढ़ाए जाएंगे. इसकी जगह अब नारियल, इलायची दाना और फल चढ़ाया जााएगा.

मंदिर प्रबंधन की ओर से किए गए इस बदलाव का उद्देश्य प्रसाद की शुद्धता को बनाए रखना है. इस बदलाव के साथ मंदिर प्रबंधन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि प्रसाद की दुकानों के मालिकों की रोजी-रोटी पर असर न पड़े. मंदिर प्रबंधन ने दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि वह अपनी दुकानों में उन्हीं प्रसादों की बिक्री करें, जो मंदिर में चढ़ाया जाएगा. 

शिमला में आपसी भाईचारे से रहते हैं सभी समुदाय के लोग, माहौल बिगाड़ने की हो रही कोशिश

मंदिर के पुजारी शिव मूरत मिश्र ने बताया कि हमारे मंदिर प्रबंधन समिति की हाल ही में बैठक हुई थी. बैठक में तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट की घटना को देखते हुए निर्णय लिया गया कि मां भगवती के सामने भोग में सूखी मेवा, इलायची दाना, बताशा और नारियल का इस्तेमाल किया जाए. इसके अलावा, हम सभी भक्तों और सनातन धर्मावलंबियों से अपील करते हैं कि वह समय-समय पर मिलावट को ध्यान में रखते हुए अपने घर के निकाले हुए घी का प्रयोग करें या फलों और सूखे मेवा का प्रयोग करें.

बता दें, आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के लड्डूओं में फिश ऑयल और जानवरों की चर्बी मिलाने की पुष्टि हुई थी. राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की रिपोर्ट के मुताबिक, तिरुपति मंदिर में जो लड्डुओं का प्रसाद तैयार किया जाता है, उसमें जानवरों की चर्बी और मछली का तेल मिला है. ये सब कुछ उस घी में मिला है, जिससे लड्डू तैयार किया जाता है.

Rahul Gandhi News: आज हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी

राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के तहत सेंटर फॉर एनालिसिस एंड लर्निंग इन लाइव स्टॉक एंड फूड लैब की रिपोर्ट में हुए खुलासे में यह बात सामने आई है. रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि तिरुपति मंदिर में भगवान को चढ़ाए जाने वाले प्रसाद में जानवरों की चर्बी और फिश ऑयल का इस्तेमाल किया गया. दावा किया गया है कि यह सब कुछ उस घी में इस्तेमाल किया गया है, जिसका उपयोग प्रसाद बनाने के लिए किया जाता है. इस प्रसाद का इस्तेमाल न सिर्फ भगवान को चढ़ाने के लिए किया गया, बल्कि भक्तों को बड़े पैमाने पर बांटा गया.

(आईएएनएस)

Trending news