Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh2560950
photoDetails0hindi

Kal Ka Rashifal 17 December 2024: इन राशि वालों के लिए परेशानीभरा रह सकता है कल का दिन, जानें अपना कल का राशिफल

कल 17 दिसंबर को दिन मंगलवार और पौष महीने के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. यहां जानें आपके लिए कल का दिन कैसा रहेगा.   

1/6

मेष राशि वालों के लिए कल का दिन सामान्य रहेगा. आप घरेलू कार्यों में उलझे रहेंगे. महिलाओं का कोई जरूरी कार्य अटक सकता है. 

 

2/6

वृषभ राशि के जातकों पर वर्कलोड़ रहेगा. कल आपकी जिम्मेदारियां भी बढ़ सकती हैं. किसी भी तरह के लड़ाई झगड़े या बहसबाजी के दूर रहें.

 

3/6

मिथुन राशि वालों की सेहत खराब रह सकती है. कल आपके खर्चे भी अधिक हो सकते हैं. मानसिक रूप और शारीरिक रूप से परेशान रहेंगे. 

4/6

कर्क राशि के जातक कल घूमने जा सकते हैं. व्यापारियों को अच्छा लाभ मिल सकता है. आर्थिक समस्या दूर होगी. मान-सम्मान बढ़ेगा. 

 

5/6

कन्या राशि वालों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. इस राशि के युवाओं को कल रोजाना की भागदौड़ से राहत मिलेगी. मन शांत रहेगा.

 

6/6

वृश्चिक राशि के जातक कल अपनी वाणी पर संयंम रखें. गुस्से में आकर किसी से कुछ भी ऐसा ना बोलें, जिससे दूसरे व्यक्ति की भावना आहत हों.  

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)