IPL 2024 Schedule: आईपीएल में 17 दिनों का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और बैंगलोर के बीच होगा पहला मैच
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2123385

IPL 2024 Schedule: आईपीएल में 17 दिनों का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और बैंगलोर के बीच होगा पहला मैच

IPL 2024 Match Schedule: 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2024 शुरू हो रहा है. जिसका 17 दिनों का शेड्यूल आज जारी हो गया है. यहां जानें पूरी डिटेल...

IPL 2024 Schedule: आईपीएल में 17 दिनों का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और बैंगलोर के बीच होगा पहला मैच

IPL 2024 Match List: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 17वें सीजन का शेड्यूल आज जारी हो गया है.  अभी सिर्फ 21 मैचों का शेड्यूल जारी हुआ है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि देश में लोकसभा के चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024)  होने हैं. ऐसे में चुनाव के बाद आगे के डेट को लेकर शेड्यूल जारी किया जाएगा. इस खबर में देखिए पूरी लिस्ट..

बता दें, पहले मुकाबले में विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम खेलेगी.  यह मैच उसके होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में 22 मार्च को होगा.  चेन्नई का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा.

जानकारी के अनुसार, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा था कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किया जाएगा.  सिर्फ 2009 में ही आईपीएल पूरी तरह से विदेश में आयोजित हुआ था, जबकि 2014 में लोकसभा चुनाव के कारण कुछ मुकाबले यूएई में खेले गए थे. वहीं, 2019 में आम चुनाव के बावजूद भारत में टूर्नामेंट आयोजित किया गया था. वहीं, इस साल भी आम चुनाव होने वाले हैं, जिसे देखते हुए कुछ मैचों के डेट को ही रिलीज किया गया है.  लोकसभा 2024 के डेट सामने आने के बाद बाकी के बचे मैचों के तारीखों का ऐलान किया जाएगा. 

समय की बात करें, को दिन के सभी मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होंगे. वहीं, रात वाले खेल की शुरुआत शाम 7. 30 बजे से होगी. इसके अलावा बता दें, कि चेन्नई की टीम रिकॉर्ड नौवीं बार आईपीएल में पहला मैच खेलेगी.  इससे पहले चेन्नई साल 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 में उद्घाटन मैच खेल चुकी है. 

अपडेट जारी है..

Trending news