Asian Games 2023 Live Updates: भाला फेंक में अन्नू ने जीता सोना, कुल मेडल हुए 69
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1897759

Asian Games 2023 Live Updates: भाला फेंक में अन्नू ने जीता सोना, कुल मेडल हुए 69

Asian Games 2023 News in Hindi: गौरतलब है कि 2018 में भारत 8वें स्थान पर था और भारत ने कुल 70 मैडल हासिल किए थे जिनमें से देश के नाम 16 गोल्ड, 23 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज़ मैडल शामिल थे.

Asian Games 2023 Live Updates: भाला फेंक में अन्नू ने जीता सोना, कुल मेडल हुए 69
LIVE Blog

Asian Games 2023 India Match Results Today and Medal Tally Live Updates: भारत ने इस साल एशिआई खेलों में एक शानदार शुरुआत की है और इस साल उम्मीद लगाईं जा रही है कि भारत 100 से ज्यादा मैडल हासिल कर लेगा.

बता दें कि भारत ने इस साल अब तक चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई हुई है और ऐसे में तीसरे स्थान पर पहुंचना तो मुश्किल होगा लेकिन भारत इस साल चौथे स्थान पर बरकरार रहते हुए पिछले एडिशन के मुकाबले अपना अंक तालिका सुधार सकता है.

गौरतलब है कि इससे पिछले एडिशन में यानी 2018 में भारत 8वें स्थान पर था और भारत ने कुल 70 मैडल हासिल किए थे जिनमें से देश के नाम 16 गोल्ड, 23 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज़ मैडल शामिल थे.

Follow Asian Games 2023 India Match Results Today and Medal Tally Live Updates here:

03 October 2023
19:00 PM

Asian Games Live Update: वहीं फिर से भारत ने एक और सोना अपने नाम कर लिया है. अन्नू ने भाला फेंक में एसबी 62.92 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता है. 

 

18:53 PM

Asian Games Live Update: भारत के तेजस्विन शंकर ने अपने नाम रजत पदक  किया है.  उन्होंने डेकेथलॉन में यह जीत हासिल की.  

18:18 PM

Asian Game Update: भारत के नाम एक और पदक शामिल हो गया है. प्रवीण चित्रवेल ने ट्रिपल जंप (16.68 मीटर) में कांस्य पदक जीता. 

18:08 PM

Asian Game Latest Update: वहीं, 800 मीटर दौड़ में मो. अफजल ने रजत पदक जीता.

17:44 PM

Asian Games Live: देश के हिस्से में एक और गोल्ड मेडल आया है. भारत की पारुल चौधरी ने महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण जीता है.  यह एशियाई खेलों में महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में भारत का पहला स्वर्ण है. इसी के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 64 हो गई है और यह भारत का 14वां स्वर्ण है. 

17:03 PM

Asian Games Live Update: भारत को मिला एक और पदक. विद्या रामराज ने 400 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक जीता है.  विद्या 55.68 सेकंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहीं और कांस्य पदक अपने नाम किया. वहीं, बहरीन की अदेकोया ने 54.45 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण जीता. 

15:21 PM

Asian Games Live Update: स्क्वैश में भारत का पदक पक्का हो गया है. दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू मिश्रित युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. ऐसे में इस जोड़ी ने कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है. 

14:45 PM

Asian Games Update: कबड्डी में भारत को बड़ी जीत मिली है. भारत ने दक्षिण कोरिया को 56-23 से हराया दिया है.  ऐसे में भारत टीम से इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक की उम्मीद है. 

12:26 PM

Asian Games 2023 Live Updates: मुक्केबाजी की 75 किलो केटेगरी के फाइनल में पहुंची लवलिना बोर्गोहेन। इसके साथ ही उन्होंने ओलंपिक स्पॉट भी बुक किया है. 

10:35 AM

Asian Games 2023 Live Updates: मुक्केबाज़ी में भारत की प्रीती ने जीता कांस्य पदक और साथ में 2024 ओलंपिक्स के लिए किया क्वालीफाई 

10:33 AM

Asian Games 2023 Live Updates: आर्चरी के फाइनल में भारत बनाम भारत 

भारत द्वारा एशियाई खेलों की तीरंदाजी में पहली बार ऐतिहासिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक हासिल किया जाएगा क्योंकि अभिषेक वर्मा और ओजस देओताले ने अपने कोरियाई प्रतिद्वंद्वियों को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. इस स्पर्धा में भारत के नाम गोल्ड और सिल्वर मैडल निश्चित। 

10:13 AM

Asian Games 2023 Live Updates: 21-10, 21-15 की आसान जीत के साथ, प्री-क्वार्टर में पहुंची पीवी सिंधु। अब कल होगा पीवी सिंधु का अगला मुकाबला 

09:04 AM

Asian Games 2023 Live Updates: सेमीफाइनल में पहुंची भारत की पुरुष क्रिकेट टीम! 

पुरुष क्रिकेट के Quarterfinal में भारत ने नेपाल को 23 रनों से हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई. 

09:03 AM

Asian Games 2023 Live Updates: सेमीफाइनल में पहुंची महिला हॉकी टीम 

4 मैचों में से 3 में जीत दर्ज करने के बाद सेमीफाइनल में पहुंची महिला हॉकी टीम. भारत एशियन गेम्स में हॉकी में गोल्ड और पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफिकेशन से महज़ दो जीत दूर है. 

08:44 AM

Asian Games 2023 Live Updates: एचएस प्रणय ने बैडमिंटन के सिंगल मुकाबले में मंगोलिया के बटदावा मुंखबत के खिलाफ 21-9, 21-12 से शानदार जीत दर्ज की. अब वह कल राउंड ऑफ़ 16 में मुकाबला करेंगे। 

08:15 AM

Asian Games 2023 Live Updates: पुरुषों की कैनो डबल 100 मीटर स्पर्धा में अर्जुन सिंह और सुनील सिंह सलाम की जोड़ी ने जीता कांस्य पदक. 

08:13 AM

Asian Games 2023 Live Updates: पुरुष क्रिकेट के Quarterfinal में भारत ने नेपाल के लिए 203 रनों का लक्ष्य रखा है. इनमें यशस्वी जयसवाल ने 49 गेंदों पर 100 रन बनाए, रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में 37 रन बनाए. इस दौरान आखिरी ओवर में 25 रन आए. 

08:11 AM

Asian Games 2023 Live Updates: कबड्डी में 7 बार की चैंपियन भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ आसान जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. अब उनका अगला मुकाबला थाईलैंड के साथ कल सुबह 6 बजे होगा। 

08:07 AM
Asian Games 2023 Live Updates: सुबह 8:50 बजे सेमीफाइनल में ज्योति सुरेखा वेन्नम का सामना भारत की अदिति स्वामी से होगा। भारत के लिए फाइनल में जगह पक्की है। सेमीफाइनल में हारने वाला कांस्य पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेगा।
 

Trending news