Himachal Pradesh Weather Update: खराब मौसम के बीच प्रशासन ने जारी की एडवायजरी, पर्यटन महकमे और होम स्टे मालिकों को जारी किए निर्देश
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2093887

Himachal Pradesh Weather Update: खराब मौसम के बीच प्रशासन ने जारी की एडवायजरी, पर्यटन महकमे और होम स्टे मालिकों को जारी किए निर्देश

Himachal Pradesh Weather News: पूरे उत्तर भारत समेत इन दिनों हिमाचल प्रदेश में खूब बारिश हो रही है. प्रदेश के अलग-अलग जिलो में भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है. भारी बर्फबारी की संभावनाओं को देखते हुए सिरमौर जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है.

Himachal Pradesh Weather Update: खराब मौसम के बीच प्रशासन ने जारी की एडवायजरी, पर्यटन महकमे और होम स्टे मालिकों को जारी किए निर्देश

देवेंद्र वर्मा/नाहन: फरवरी माह की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है. जगह-जगह बारिश होनी शुरू हो गई है, वहीं हिमाचल प्रदेश में भी मौसम का रुख पूरी तरह बदल चुका है. यहां भी बारिश के साथ बर्फबारी शुरू हो गई है. प्रदेश के अलग-अलग जिला में भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है. शिमला, मनाली, मंडी, नाहन समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है, वहीं सिरमौर जिला के ऊपरी इलाकों में भी खूब बर्फबारी हो रही है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. 

आम लोगों और पर्यटकों से एहतियात बरतने की अपील 
जानकारों का कहना है कि यह बारिश और बर्फबारी किसानों और बागवानों के लिए अच्छी साबित होगी, वहीं प्रशासन भी मौसम की हर स्थिति पर नजर रखे हुए है. हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम के बीच भारी बर्फबारी की संभावनाओं को देखते हुए सिरमौर जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. इसे लेकर पर्यटन महकमें को भी आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं. आम लोगों और पर्यटकों से भी एहतियात बरतने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें- Dal Lake Snowfall Video: डल झील पर जम गई बर्फ, ताजा बर्फबारी का लुत्फ उठाते नजर आए पर्यटक

भारी बर्फबारी के बीच वेंचर आउट ना करें पर्यटक  
डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन महकमे को निर्देश दिए गए हैं कि होटल और होमस्टे मालिकों पर नजर रखें. साथ ही इन्हें भी निर्देश दें, कि भारी बर्फबारी के बीच कोई भी पर्यटक किसी सुरक्षित स्थान को छोड़कर किसी ऐसे स्थान पर ना जाएं, जहां जोखिम हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Civil Hospital Nurpur में हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ ने मांगो को लेकर जताया विरोध

पर्यटकों और स्थानीय लोगों से एहतियात बरतने की है आवश्यकता 
डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि खराब मौसम के बीच ऊंचाई वाले क्षेत्र में जाना जोखिम भरा रहता है. लोगों को बर्फबारी से निकालना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में सभी पर्यटकों और स्थानीय लोगों से एहतियात बरतने की आवश्यकता है. 

WATCH LIVE TV

Trending news