सीबीएसई के अधिकारियों द्वारा आज किसी भी समय 10वीं के परिणाम 2022 जारी करने की तारीख और समय की घोषणा होने की उम्मीद है.वहीं, रिजल्ट जारी होने की खबर का पता चलते ही वेबसाइट पर छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी है. जिसके चलते वेबसाइट हैंग हो गई है.
Trending Photos
चंडीगढ़- सीबीएसई 10वीं टर्म 2 रिजल्ट जारी होने का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 4 जुलाई 2022 को कक्षा 10वीं (मैट्रिक) टर्म बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), आज, सीबीएसई 10वीं टर्म 2 बोर्ड परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित कर सकता है. जो छात्र, सीबीएसई मैट्रिक टर्म 2 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे जल्द ही अपने रोल नंबर की मदद से सीबीएसई रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
सीबीएसई के अधिकारियों द्वारा आज किसी भी समय 10वीं के परिणाम 2022 जारी करने की तारीख और समय की घोषणा होने की उम्मीद है.वहीं, रिजल्ट जारी होने की खबर का पता चलते ही वेबसाइट पर छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी है. जिसके चलते वेबसाइट हैंग हो गई है.
सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं में 18 लाख से अधिक छात्रों होने की उम्मीद है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 10वीं टर्म 2 की बोर्ड परीक्षा के नतीजे कुछ समय में जारी हो सकते हैं.
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.