Earthquake News Today: मंगलवार दोपहर करीब 2 बजकर 51 पर दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप इतनी तीव्रता से आया कि लोग भी दहशत से घरों से बाहर निकल गए. वहीं, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, नेपाल में भी आज दोपहर 2:25 बजे रिक्टर स्केल पर 4.6 तीव्रता से भूकंप आया.
Trending Photos
Earthquake News: मंगलवार दोपहर करीब 2 बजकर 51 मिनट पर दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप इतनी तीव्रता से आया कि लोग भी दहशत से घरों और दफ्तरों से बाहर निकल गए. वहीं, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, नेपाल में भी आज दोपहर 2:25 बजे रिक्टर स्केल पर 4.6 तीव्रता से भूकंप आया.
दो बार क्यों आया भूकंप
वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मंगलवार को एक बार नहीं बल्कि दो बार भूकंप आया. पहली बार दोपहर करीब 2 बजकर 25 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 4.6 थी. इसके बाद 2 बजकर 51 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस दौरान भूकंप की तीव्रता 6.2 थी. भूकंप केंद्र सतह से 5 किलोमीटर की गहराई पर था, यही कारण रहा कि कम समय में बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए गए.