Farmer News: 'किसान सिखलाई कैंप' में किसानों को दी गई कृषि संबंधी जानकारी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1640422

Farmer News: 'किसान सिखलाई कैंप' में किसानों को दी गई कृषि संबंधी जानकारी

Punjab Farmer News: बरनाला में आज 'किसान सिखलाई कैंप' लगाया गया, जिसमें किसानों को सावन की फसलों से संबंधी जानकारी दी गई. इस कैंप की किसानों ने भी सराहना की. 

Farmer News: 'किसान सिखलाई कैंप' में किसानों को दी गई कृषि संबंधी जानकारी

बरनाला/देवेंद्र शर्मा: पंजाब के बरनाला में आज सावन की फसलों से संबंधी जिला स्तरीय किसान सिखलाई कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर बतौर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे. इस कैंप में लघु उद्योग स्वरोजगार धंधे किसानी से संबंधित आधुनिक मशीनरी जागरूक पराली के धुएं के मुद्दे पर और पंजाब में पानी के नीचे गिर रहे स्तर पर लोगों को जागरूक किया गया. 

गिरते जल स्तर को कंट्रोल करने के लिए किया जा रहा नहरी पानी का इस्तेमाल 
इस दौरान मीत हेयर ने बताया कि पंजाब में गिर रहे पानी के स्तर को रोकने के लिए नहर के पानी का इस्तेमाल शुरू किया गया है. वहीं, पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पराली न जलाने वाले किसानों को भी जागरूक और सम्मानित किया जा रहा है. इस दौरान मौके पर पहुंचे किसानों ने भी 'किसान सिखलाई कैंप' का स्वागत करते कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से यह काफी अहम कदम है. यहां बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. है

ये भी पढ़ें- Punjab News: CM ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਵੱਲੋਂ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੰਬੋਧਨ, ਦਿੱਤਾ ਇਹ ਖਾਸ ਸੁਨੇਹਾ

आधुनिक मशीनरी की लगाई गई प्रदर्शनी 
बता दें, पंजाब सरकार द्वारा राज्य के किसानों को खेती को लाहेबंद और खेती संबंधित स्वरोजगार लघु उद्योगों को शुरू करने के लिए समय-समय पर 'किसानी मेले' लगाए जा रहे हैं. इसी संबंध में आज बरनाला में खेतीबाड़ी विभाग द्वारा जिला स्तरीय 'किसान सिखलाई कैंप' लगाया गया, जिसमें जिले भर के किसान पहुंचे. इस कैंप की खासियत यह रही कि यहां स्वरोजगार और खेती बाड़ी संबंधित पैदावार खाद और आधुनिक मशीनरी की भी प्रदर्शनी लगाई गई थीं. वहीं पंजाब सरकार द्वारा पंजाब के किसानों को नई खेती और पानी के गिरते स्तर को बचाने के लिए और पराली के धुएं से पर्यावरण को बचाने के लिए जागरुक भी किया गया.

ये भी पढ़ें- Amritpal Singh News: ਪਾਕਿਸਤਾਨ ਭੱਜ ਸਕਦਾ ਹੈ ਅੰਮ੍ਰਿਤਪਾਲ ਸਿੰਘ! ਭਾਰੀ ਪੁਲਿਸ ਫੋਰਸ ਤਾਇਨਾਤ, ਬੱਸ ਅੱਡਿਆਂ ਦੀ ਤਲਾਸ਼ੀ ਜਾਰੀ

'किसान सिखलाई कैंप' की किसानों की सराहना
वहीं, कैंप में पहुंचे किसानों ने भी इस 'किसान सिखलाई कैंप' की सराहना की और कहा कि इस कैंप में आकर खेतीबाड़ी संबंधित नई जानकारी और आधुनिक मशीनरियों के बारे में काफी अच्छी जानकारी मिल जाती है. किसानों ने कहा कि इस तरीके के सिखलाई कैंप शहर-शहर और गांव-गांव लगने चाहिए, जिनमें वह खेती से जुड़ी नई जानकारी लेकर स्वरोजगार धंधे चला सकें. 

WATCH LIVE TV

Trending news